आतिफ के साथ काम करने को एक्साइटेड नुसरत, बारिश में गिराएंगी बिजलियां
मुंबई: अभिनेत्री नुसरत भरूचा पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं। वह जल्द ही ‘बारिश’ नामक गीत में आतिफ के साथ नजर आएंगी। इसे आतिफ ने ही गाया है। इसकी शूटिंग लॉस एंजेलिस में होगी।
नुसरत ने कहा, “मैं इस परियोजना को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मुझे बतौर कलाकार आतिफ बहुत पसंद हैं और मैं उनके संगीत की दीवानी हूं। मैं उम्मीद करती हूं दर्शकों को भी यह पसंद आएगा।”
इस परियोजना के बारे में बात करते हुए नुसरत ने कहा, “टी-सीरीज एक बहुत बड़ा प्रोडक्शन हाउस है, इसके अंदर बहुत सारे कलाकार, गायक, संगीतकार काम कर रहे हैं। सोनू के टीटू की स्वीटी के बाद उन्होंने मुझसे कहा कि एक वीडियो बनाते हैं और मैं इस वीडियो का हिस्सा बन बहुत खुश हूं।”
उन्होंने कहा, “इस फिल्म (सोनू के टीटू की स्वीटी) के लिए टी-सीरीज और भूषण कुमार के साथ काम करने अद्भुत अनुभव रहा और मैं कभी भी उनके साथ काम कर सकती हूं।”