विराट ने किया मोदी को चैलेंज, पीएम के जवाब ने जीत लिया दिल

नई दिल्‍ली। विराट कोहली के तेवर जैसे खेल के मैदान पर नजर आते हैं वैसे ही वह मैदान के बाहर भी है। विराट को अपनी हर एक चीज से बेइंतेहा प्‍यार है। उनके लिए खेल की प्रैक्‍टिस जितना महत्‍व रखती है, उतना ही वह अपनी फिटनेस पर भी ध्‍यान देते हैं। ऐसे में अगर कोई उन्‍हें चैलेंज कर दे तो विराट शांत रहनेवालों में से बिल्‍कुल नहीं हैं। ऐसा ही कुछ नजारा उनके फैंस और हर किसी को देखने को मिला।

विराट कोहली के तेवर

इन दिनों फिटनेस का मुद्दा काफी गरम है। हो भी क्‍यों न, आखिर खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस मुद्दे को हवा दी है। चार दिन पहले ही राज्यवर्धन ने पुशअप करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था। इसके जरिए उन्‍होंने ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ नाम का एक कैम्‍पेन चलाया है।

उन्‍होंने वीडियो में कहा कि ‘मैं जब भी प्रधानमंत्री जी को देखता हूं तो उनसे प्रेरित होता हूं। उनमें एक जबर्दस्त ऊर्जा है दिन रात काम करने की। वह चाहते हैं कि पूरा भारत फिट हो जाए। मैं उनसे प्रेरित होकर चाहता हूं कि आप अपना व्यायाम करते हुए वीडियो बनाए और दूसरों को प्रेरित करें।’

इस वीडियो के साथ ही उन्‍होंने फिटनेस चैलेंज के लिए ऋतिक रौशन, विराट कोहली और साइना नेहवाल कोचैलेंज किया है। इस कैम्‍पेन के तहत आपको चैंलेंज स्‍वीकार करते हुए खुद का फिटनेस वीडियो शेयर करना है साथ ही अपने अन्‍य साथियों को चैलेंज भी करना।

अब खेलमंत्री ने चैलेंज किया है तो स्‍वीकार तो होना ही है। विाराट ने भी राज्यवर्धन का चैलेंज स्‍वीकार किया और एक्‍सरसाइज करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। लेकिन बदले में उन्‍होंने एक जबरदस्‍त धमाका कर दिया है। उन्‍होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को नॉमिनेट करते हुए चैलेंज कर दिया है।

यह भी पढ़ें: डिविलियर्स… याद आएगा मैदान पर वह मुस्कुराता चेहरा

मोदी ने भी विराट के चैलेंज को स्‍वीकार कर लिया है। मोदी ने ट्वीट कर चैलेंज स्वीकार करते हुए बताया कि वह जल्‍द ही अपना फिटनेस वीडियो शेयर करेंगे।

विराट ने मोदी के अलावा अनुष्‍का शर्मा और महेंन्‍द्र सिंह धोनी को भी चैलेंज किया है।

बता दें, अबतक राजनीति, खेल और फिल्मी दुनिया की कई हस्‍तियों ने इस कैम्‍पेन में हिस्‍सा लिया है। सभी ने एक दूसरे को चैलेंज भी किया और स्‍वीकारा भी है।

LIVE TV