विधायक से फिरौती की मांग, न देने पर पूरे परिवार सहित जान से मारने की धमकी

रिपोर्ट- मो यासीन

लखीमपुर-खीरी। भाजपा सरकार मे अब भाजपा विधायकों को लगातार एक-एक कर धमकी मिल रही है। प्रदेश मे आठ विधायकों को धमकी मिलने से प्रशासन में हड़कम्प मच गया है।

विधयक को धमकी

दरअसल लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी विधानसभा के भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह को दो दिन पहले व्हाट्सेप मोबाइल पर धमकी उस समय मिली जब वह बूथ स्तर का एक कार्यक्रम कर रहे थे।  इसके बाद कई धमकी और फिरौती के मैसेज आने लगे इसपर उन्होने अधिकारियों से बात कर धमकी की बात बताई।

पूरा मामला अधिकारियों के संज्ञान मे आते ही उनकी व उनके बेटे की सुरक्षा बढा दी गई है। वहीं उनके नम्बर को सर्विलांस पर लगाया गया है। दूसरी तरफ जब से ये धमकी खबप  इलाके के लोगों को लगी है, सभी ने विधायक के यहाँ जमावडा लगाया हुआ है।

यह भी पढ़ें:विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय को भी मिली धमकी, सीएम योगी की बढ़ी चिंता

वही विधायक लोकेंद्र सिंह के मुताबिक, उन्हें यह मैसेज से दुबई से मिला है उसमें कहा गया है कि ’मुम्बई मे देसाई का एक मर्डर हुआ था उसे भूल गये वह हमने किया था।  देसाई ने भी उस वक्त गम्भीरता से नही लिया था और वह मारा गया बाद में परिवार वालो ने पैसा दिया था।  अपने जीवन के आखिरी दिनो के आनंद ले लिजिये , दस लाख की फिरौती नही देगे तो एक एक कर परिवार की हत्या कर देगे’।

लोकेंद्र ने कहा की उन्हें योगी जी की सरकार पर पूरा भरोसा है। उनके होते हुये कोई अपराधी बाहर नही घूम सकता है। यह भी हो सकता है कि धमकी देने वाला शख्स कोई सिरफिरा हो। लेकिन सारे मामले की जानकारी शासन प्रशासन को है इस मामले में मोहम्मदी कोतवाली में मुकदद्मा दर्ज़ हो गया है।

LIVE TV