श्रीलंका में काल बना ये वायरस, कर रहा मासूम बच्चों का शिकार
कोलंबो। श्रीलंका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को चेतावनी दी कि द्वीप के दक्षिण में बच्चों को शिकार बनाने वाला वायरस फैल रहा है और अब तक इससे पांच बच्चों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : ‘कैम्ब्रिज एनालिटिका ने चलाया मतदाताओं को हतोत्साहित करने का अभियान’
रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के सूचना विभाग ने चिकित्सा अधिकारियों के हवाले से कहा कि गाले के करपीतिया शिक्षण अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से बुखार के मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका ने लगाए हिजबुल्ला के शीर्ष नेतृत्व पर प्रतिबंध
चिकित्सकों के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती कराए गए मरीजों में दो से तीन साल की उम्र के बच्चों के साथ-साथ नवजात भी शामिल हैं।
बीमारी के लक्षणों में तेज बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत शामिल है।
करपीतिया शिक्षण अस्पताल की बाल चिकित्सा इकाई के सदस्य अरुणा डी सिल्वा ने कहा कि उन्होंने मामले की जांच की और पाया कि निमोनिया के वायरस के परिणास्वरूप यह हालात पैदा हुए हैं।
उन्होंने कहा कि बीमारी का कारण इंफ्लुएंजा व अडीनो वायरस हैं और यह दो साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करते हैं।
देखें वीडियो :-