ट्वीट करके फंसे उदय चोपड़ा, बन गए बॉलीवुड के राहुल गांधी

मुंबईः कर्नाटक चुनाव के रिजल्ट के बाद राजनीतिक पार्टियों में तो उथल-पुथल मची हुई है. वहीं बॉलीवुड स्टार्स भी इस बारे में अपनी राय देते नजर आ रहे हैं. लेकिन उदय चोपड़ा को सोशल मीडिया पर अपनी राय रखना महंगा पड़ गया.

कर्नाटक चुनाव

उदय कर्नाटक के राज्यपाल पर ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. उदय ने राज्‍यपाल वाजुभाई रुदाभाई वाला पर एक ट्वीट किया, जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.

उदय के ट्वीट करने के बाद लोगों ने भयंकर रिएक्शन दिया है. कुछ यूजर्स ने उन्हें पॉलिटिक्स पर न बोलने की सलाह दी तो कईयों ने मीम्स पोस्ट किए तो कईयों ने उन्हें बॉलीवुड का राहुल गांधी तक कह डाला.

उदय ने लिखा था, ‘मैंने अभी-अभी कर्नाटक के राज्यपाल के बारे में गूगल पर सर्च किया. यह बीजेपी और आरएसएस से जुड़े रहे हैं. मुझे लगता है कि हम सबको पता है कि क्या होने वाला है?’

यह भी पढ़ेंः इरफान के ट्वीट ने जगाई फैंस की उम्मीद, जल्द कारवां पहुंचेगा मंजिल तक

ट्रोल होने के बाद उदय ने एक और टवीट किया. उन्होंने लिखा, ‘ मेरी टाइमलाइन पर इतने सारे ट्रोल. मैं एक भारतीय हूं और अपने देश के बारे में चिंता करता हूं.’

सेलिब्रिटीज का सोशल मीडिया पर ट्रोल होना आम बात हो गई है. आए दिन कोई ना कोई ट्रोलर्स का शिकार हो ही जाता है. वहीं उदय की बात करें तो इससे पहले भी वह ट्रोल हो चुके हैं. लंबे समय से उदय सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं.

 

LIVE TV