डीजल के दुरुपयोग मामले में लखनऊ के पूर्व नगर आयुक्त के खिलाफ जांच के आदेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पूर्व नगर आयुक्त उदयराज सिंह पर डीजल के दुरुपयोग का आरोप लगा है। इस आरोप को लेकर शासन ने उनके खिलाफ जांच के आदेश जारी किये हैं।
शासन की तरफ से एक आदेश जारी कर उनके खिलाफ जांच कराने की बात कही गई है। उनके खिलाफ शासन को कई शिकायतें मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनके कार्यकाल के दौरान डीजल का दुरुपयोग किया गया और डीजल आवश्यकता से ज्यादा खर्च किया।
यह भी पढ़ें : घर में निकले सांप को मारना पड़ा भारी, जिन्न ने किया पीछा
गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही उदयराज का तबादला लखनऊ नगर आयुक्त के पद से हटाकर अपर आवास आयुक्त के पद पर कर दिया गया था।