घर में निकले सांप को मारना पड़ा भारी, जिन्न ने किया पीछा
लोकेश टण्डन
मेरठ। भारत का इतिहास अभी कहीं न कहीं देखने को जरूर मिलता है। भारत में सांपों का इतिहास पहले से ही जुड़ा है। एक ऐसा ही ताजा मामला मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में देखने को मिला है जहां एक मकान में सफाई करते समय मकान मालिक को एक सांप को मारना भारी पड़ गया।
सांप के मरने के बाद एक जगह से ही लगातार सैकड़ों सांप निकलने शुरू हो गए। देखते ही देखते वहां लगभग 400 से ऊपर सांप निकल गए। मोहल्लेवासियों और मकान मालिकों ने सांप मार दिए लेकिन अभी भी उस जगह से सांप निकलने बंद नहीं हुए थे।
यह भी पढ़ें : इंजेक्शन की वजह से हुई भतीजे की मौत, गुस्साए भाजपा नेता ने मचाया उत्पात
यह नजारा देखते हुए मोहल्ले में हड़कंप मच गया और दहशत का माहौल बन गया। वहीं आनन-फानन में मोहल्लेवासियों ने एक मौलाना को बुलाकर किसी तरह वहां पढ़ाई करा कर उस छेद को सीमेंट से बंद कर दिया। सांप तो निकलने बंद हो गए लेकिन अभी भी पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है।
दरअसल, 2 दिन पहले मकान मालिक ने अपने नल के पास एक बड़े सांप को मार दिया था। उसके बाद दो तीन सांप फिर दिखाई दिए उन्होंने उनको भी मार दिया। उसके बाद घर मालिक ने अपने पूरे मकान की सफाई करने का मन बनाया तो यह पूरा मामला सामने आ गया।
यह भी पढ़ें : सांप्रदायिक हिंसा की आग में जला औरंगाबाद, एक की मौत और सैकड़ों घायल
मोहल्लेवासियों की मानें तो इस घटना को वह दूसरी नजर से देख रहे हैं और बोल रहे हैं कि यह सांप नहीं किसी जिन्न के साये का मामला है। वहीं मकान मालिक से उस जगह खड़े होकर लोगों ने माफी मंगवाई तब जाकर वह सांप निकलने बंद हुए।