दुनिया की हर मुसीबत को झेलने की ताकत पानी है तो इसे जरूर पढ़ें

एक दिन एक छोटी सी लड़की अपने पिता को दुख व्यक्त करते-करते अपने जीवन को कोसते हुए यह बता रही थी कि उसका जीवन बहुत ही मुश्किल दौर से गुज़र रहा है। साथ ही उसके जीवन में एक दुख का समय जाता है तो दूसरा चला आ रहा है और वह इन मुश्किलों से लड़ लड़ कर अब थक चुकी है। वह करे तो क्या करे!

उसके पिता प्रोफेशन से एक खानसामा थे। अपनी बेटी के इन शब्दों को सुनने के बाद वह अपनी बेटी को रसोईघर ले गए और 3 कढाई में पानी डाल कर तेज आग पर रख दिया। जैसे ही पानी गरम हो कर उबलने लगा। पिता ने एक कढाई में एक आलू डाला, दूसरे में एक अंडा और तीसरे में कुछ कॉफ़ी बीन्स डाल दिए।

वह लड़की बिना कोई प्रश्न किये अपने पिता के इस काम को ध्यान से देख रही थी।

यह भी पढ़ें : दुनिया भर के झमेलों से मुक्ति पाने का ये है सरल उपाय

15-20 मिनट के बाद उन्होंने आग बंद कर दिया और एक कटोरे में आलू को रखा, दूसरे में अंडे और कॉफ़ी बीन्स वाले पानी को कप में। पिता ने बेटी की तरफ उन तीनों कटोरों दिखाते हुए एक साथ कहा- आलू, अंडे, और कॉफ़ी बीन्स।

पिता ने बेटी से कहा- पास से देखो इन तीनों चीजों को।

यह भी पढ़ें : ऊपरवाला जब भी देता… देता छप्पर फाड़ के…

बेटी ने आलू को देखा जो उबलने के कारण मुलायम हो गया था। उसके बाद अंडा देखा जो उबलने के बाद अन्दर से कठिन हो गया था। आखर में जब कॉफ़ी बीन्स को देखा तो उस पानी से बहुत ही अच्छी खुशबू आ रही थी। पिता ने बेटी से पूछा- क्या तुमको पता चला इसका मतलब क्या है ?

पिता ने समझाते हुए कहा इन तीनों चीजों ने अलग अलग तरीके से प्रतिक्रिया की परन्तु जो मुश्किल उन्होंने झेली वह समान थी।

शिक्षा: जीवन में परिस्तिथि चाहे जितने भी बड़ी हो… यह मनुष्य के ऊपर है कि वह किस स्तर तक झेल सकता है।

LIVE TV