कंगना से लेकर दीपिका, हुमा से लेकर धनुष तक… सबका छाया कान्स में जादू
मुंबई। फ्रांस के कान्स में आयोजित हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज 8 मई से हो चुका है। इसका अंत 19 मई को होगा। इस बीच इस फेस्टिवल में कई बॉलीवुड हसीनाएं कहर ढाने वाली है और ढा भी रही हैं। कंगना रनौत के बाद हुमा कुरेशी, दीपिका पादुकोण, मल्लिका शेरावत ने भी अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है।
हर किसी को इंतजार था कि कंगना, हुमा, दीपिका और मल्लिका कब कान्स के रेड कार्पेट पर उतरेंगी। हसीनाओं को रेड कार्पेट पर उतरते हुए देखने के लिए पलकें बिछाए बैठे फैंस का इंतजार पूरा हो गया है। कंगना से लेकर दीपिका तक, सभी ने कान्स के रेड कार्पेट पर कदम रख दिया है।
सोशल मीडिया इन सभी एक्ट्रेस की अलग-अलग कातिलाना तस्वीरों से गुलजार हो रखा है। इस दौरान सबसे पहले जहां कंगना ब्लैक साड़ी और रेट्रो लुक में दिखी थीं वहीं उसके बाद वह गाउन में नजर आईं। दीपिका के भी 5 लुक देखने को मिले। पांच तरह की आउटफिट में दीपिका ने भी जादू चला दिया। हुमा और मल्लिका भी गाउन में बेइंतेहा खूबसूरत लगीं।
इन चारों के अलावा पाकिस्तानी एक्ट्रेस और शाहरुख खान की ‘रईस’ की हीरोइन माहिरा खान भी कान्स पहुंच चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Movie Review : आज ही सिनेमाहॉल जाने के लिए दिल को करें ‘राजी’, मस्ट वॉच है फिल्म
अभी ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनम कपूर का जलवा बिखरना बाकी हैं। जल्द ही ये दोनों भी कान्स में कहर ढाएंगी। एक्ट्रेसेस के अलावा धनुष भी वहां पहुंचे है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में धनुष की पहली इंटरनेशनल फिल्म ‘द एक्ट्राऑडनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ की स्क्रीनिंग होगी।
#cannes2018 #TheExtraordinaryJourneyOfTheFakir @LRCF6204 @kenscottfakir pic.twitter.com/6ex6HJoEiA
— Dhanush (@dhanushkraja) May 10, 2018
#MahiraKhan talks about her upcoming journey to Cannes film festival at a press conference! pic.twitter.com/Pl13wJYrG1
— Team Mahira Khan (@TeamMahiraKhan) May 8, 2018