उपचुनाव : इन सीटों पर दिखेगी कांटे की टक्कर, भाजपा ने इन्हें दिया टिकट
नई दिल्ली। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव सूबे में राजनीतिक दलों के लिए एक बड़ी सियासी जंग माना जा रहा है। ख़ास बात यह है कि दोनों ही सीटों पर बीजेपी का कब्जा था।
कैराना लोकसभा सीट पर बीजेपी ने स्वर्गीय हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, नूरपुर विधानसभा सीट से स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह की पत्नी अवनी सिंह को मैदान में उतारने का फैसला किया है। नामांकन की आखिरी तारीख 10 मई है। बीजेपी के दोनों उम्मीदवार 10 मई को नामांकन दाखिल कर सकती हैं। उम्मीद की जा रही है कि नामांकन के दौरान बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
विपक्षी दल ने किसको मैदान में उतारा
कैराना और नूरपुर उपचुनाव में बीजेपी को पटखनी देने के लिए विपक्ष ने भी तैयारी पूरी कर ली है। उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है। कैराना सीट पर राष्ट्रीय लोकदल ने पूर्व सांसद तबस्सुम हसन मैदान में उतारा है। गठबंधन के बाद सोमवार (7 मई) को तबस्सुम हसन समाजवादी पार्टी से राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुई हैं।
यह भी पढ़ें:- सेंगर के बाद एक और भाजपा विधायक ने किया गैंगरेप, धरने पर बैठी पीड़िता
वहीं, नूरपुर सीट से सपा ने नईमुल हसन को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की है।
आरएलडी को मिला कांग्रेस का समर्थन
कैराना लोकसभा और नूरपुर उपचुनाव को लेकर गठबंधन की जोड़-तोड़ में कांग्रेस को अपनी स्तिथि का अंदाजा लग चूका है। ऐसे में कांग्रेस ने पहले ही आरएलडी के उम्मीदवार को कैराना में समर्थन देने का ऐलान किया था।
कैराना सीट का सियासी इतिहास
कैराना में भाजपा के हुकुम सिंह के निधन के बाद ये सीट खाली हुई है। कैराना लोकसभा सीट 1962 में बनी। इस लोकसभा सीट पर पहली बार हुए चुनाव में निर्दलीय यशपाल सिंह ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस और बीजेपी यहां से सिर्फ दो-दो बार ही चुनाव जीते हैं। 2014 से पहले इस सीट पर बीएसपी का कब्जा था। 1999 से 2004 तक ये सीट राष्ट्रीय लोकदल के खाते में थी। यानी साफ़ है कि ऊंट किसी भी करवट बैठ सकता है।
देखें वीडियो:-