धमाके के साथ सीमेंट के खंभे से टकराई रेलगाड़ी, ड्राइवर ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक, और…

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह एक रेलगाड़ी रेल पटरी पर पड़े सीमेंट के खंभे को टक्कर मार दी, जिसके बाद चालक ने आपात ब्रेक लगाकर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। अधिकारियों ने कहा, “यह घटना फतेहपुर और कुरस्ती कलां रेलवे स्टेशन के बीच तड़के तीन बजकर 15 मिनट पर तब हुई, जब यहां से पूर्वा एक्सप्रेस गुजर रही थी।”

एक रेलगाड़ी

चार फुट लंबे खंभे को बाद में जांच के लिए इलाहाबाद भेजा गया।

एक अधिकारी ने कहा कि खंभे की वजह से ट्रेन बेपटरी हो सकती थी। रेलवे सुरक्षा बल(आरपीएफ) ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

ट्रेन घटनास्थल पर 25 मिनट तक रुकी रही और खंभे को पटरी से हटाने के बाद ट्रेन को वहां से रवाना किया गया।

यातायात निरीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि एक तीसरी पटरी का निर्माण हो रहा है। किसी ने संभवत: खंभे को वहां से उठाकर पटरी पर डाल दिया होगा।

आरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि प्रथमदृष्ट्या यह मामला नुकसान पहुंचाने और तोड़-फोड़ करने का लगता है।

LIVE TV