फिर जोधपुर पहुंचे सलमान, कल होगा किस्मत का फैसला
मुंबई। काला हिरण शिकार मामले की सुनवाई के चलते सलमान खान एक बार फिर जोधपुर पहुंच गए हैं। कल (7 मई) को उनके केस पर एक बार फिर सुनवाई होनी है। कल की सुनवाई के लिए सलमान आज ही जोधपुर पहुंच गए हैं। वहां उनके साथ बहन अलवीरा, दोस्त बाबा सिद्दीकी और बॉडीगार्ड शेरा भी गए हैं।
5 अप्रैल को काला हिरण शिकार मामले की सुनवाई में सलमान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई थी। जबकि बाकी आरोपी तब्बू, नीलम कोठारी, सोनाली बेंद्रे और सैफ अली खान के बरी कर दिया गया था।
सजा की सुनवाई के बाद सलमान को जोधपुर सेंट्रल जेल में 50 घंटे काटने पड़े थे। जेल में सलमान को कैदी संख्या 106 नंबर दिया गया था। जज रवींद्र कुमार जोशी 6 अप्रैल को काला हिरण शिकार मामले में सलमान की जमानत याचिका पर फैसला 7 अप्रैल तक के लिए सुरक्षित कर लिया था।
यह भी पढ़ें : सोनम की शादी से पहले इमोशनल हुए चाचू, शेयर की तस्वीर
जोशी ने जमानत याचिका पर फैसला लेने से पहले ग्रामीण और उच्च न्यायालयों द्वारा सुनाए गए पिछले मामलों की फाइलों समेत कई अन्य दस्तावेजों की मांग की थी। 7 अप्रैल को जोशी ने सलमान को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई थी।
5 अप्रैल को ही इस केस की अगली सुनवाई की तारीख निश्चित कर दी गई थी। सलमान को जमानत भी 7 मई तक ही दी गई थी। खबरों के मुताबिक, सलमान कल सुबह 8:30 बजे कोर्ट में पेश होंगे।