राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो, सामने लाए भाजपा की चौंकाने वाली सच्चाई

नई दिल्ली| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक (आरएसएस) दलितों और आदिवासियों को समाज के निचले पायदान पर रखना चाहती है। राहुल ने 2016 में गुजरात के उना में दलितों के खिलाफ हुए अत्याचार का एक वीडियो साझा किया।

राहुल गांधी
राहुल ने ट्वीट कर कहा, “आरएसएस/भाजपा की फासीवादी विचारधारा का केंद्र यह है कि दलित और आदिवासी समाज के निचले पायदान पर ही बने रहें।”

राहुल ने वीडियो के साथ हैशटैग आन्सरमादी मोदी यानी मोदी को कन्नड़ में जवाब देना चाहिए के साथ ट्वीट कर कहा, “इस व्यथित वीडियो में आरएसएस/भाजपा नेताओं की मानसिकता के खतरों और इनके नेताओं द्वारा खुले तौर पर अंजाम देने का पता चलता है।”

यह भी पढ़ें : J&K: बुरहान वानी के गैंग का सफाया, मारे गए हिज्बुल टॉप कमांडर समेत 5 आतंकी

वीडियो में कहा गया है, “हर 12 मिनट में दलितों पर अत्याचार होता है और रोजना छह दलित महिलाओं का दुष्कर्म होता है।”

राहुल ने कहा, “क्यों मोदी के न्यू इंडिया में दलितों का बार-बार शोषण किया जाता है। उनकी चुप्पी आरएसएस और भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है। बोलिए श्रीमान मोदी।”

कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में दलितों की आबादी 23.5 फीसदी है।

ये रहा वीडियो:

LIVE TV