
मुंबई। संगीता चौहान को राजश्री प्रोडक्शन के टेलीविजन धारावाहिक ‘पिया अलबेला’ में अतिथि भूमिका में देखा जाएगा। संगीता अपनी इस भूमिका से बेहद खुश हैं।
एक बयान में संगीता ने कहा, “यह अतिथि भूमिका है। मैं सूरज बड़जात्या के शो में फिर से काम कर बेहद खुशी महसूस कर रही हूं। मैंने ‘स्वाभिमान’ धारावाहिक में मेघना के किरदार के कारण लोकप्रियता हासिल की थी और एक बार फिर मैं इसी नाम का किरदार निभाने जा रही हूं।”
संगीता ने कहा, “मेघना को आगे की पढ़ाई के लिए लंदन भेजा गया है। अब वह वापस आ रही है। ऐसे में इस शो में मेरे प्रवेश से कहानी में नया मोड़ आएगा।”
यह भी पढ़ी : शादी के दिन इनके डिजाइन किए कपड़ों में दमकेंगी मसक्कली
यह भी पढ़ी : ‘विश्वरूपम 2’ को लेकर दो हिस्सों में बंटी CBFC, इस बात पर हो रही जंग
सूत्रों के अनुसार, संगीता इस शो में दृष्टिहीन महिला के किरदार में नजर आएंगी। उन्होंने ऐसा किरदार पहले कभी नहीं निभाया है।