जीएसटी परिषद की 27वीं बैठक आज, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। जीएसटी फार्मेट का सरलीकरण करने के लिए जीएसटी परिषद की 27वीं बैठक 4 मई को यानि आज होगी। कई अहम मुद्दों पर चर्चा के साथ जीएसटी नेटवर्क को पूरी तरह सरकारी परिवेश देने के लिए भी इस बैठक में जोर दिया जाएगा।

वित्त मंत्री अरूण जेटली

यह बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इस परिषद में राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल है। माना जा रहा है कि क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने पर 2 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है। चीनी पर भी  सैस खत्म करने का फैसला हो सकता है।

यह भी पढ़े: सरकार का कबूलनामा जीएसटी के आठ महीनों में आए इतने लाख करोड़ रुपए

यह बैठक ऐसे समय हो रही जब माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अप्रैल में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गया। यह एक रिकार्ड है। सरकार का कुल जीएसटी संग्रह पिछले महीने 1.03 लाख करोड़ रुपये रहा।

पिछले साल एक जुलाई से लागू जीएसटी संग्रह पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में 7.41 लाख करोड़ रुपये रहा। अधिकारियों ने कहा कि रिटर्न को सरल बनाने का मामला एजेंडे में ऊपर है।

यह भी पढ़े: घरेलू बाजार में एक साल में 28 फीसदी महंगा हुआ कच्चा तेल

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की अगुवाई वाले मंत्रियों के समूह ने चर्चा के लिये नये रिटर्न फार्म के तीन माडल रखा है। इसके अलावा जीएसटीएन प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी।

LIVE TV