बांदा में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार
बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की पुलिस और स्वाट दल ने नरैनी कोतवाली क्षेत्र के कबौली गांव के बजरंग पुरवा से अवैध असलहा बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मामले में एक कारीगर और एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र सिंह ने गुरुवार को बताया कि शहर कोतवाली की पुलिस और स्वाट दल ने अपनी संयुक्त कार्रवाई में तिंदवारा गांव के अवैध असलहा बनाने वाले कारीगर संजय कोरी को पहले हिरासत में लिया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर नरैनी कोतवाली क्षेत्र के कबौली गांव के बजरंग पुरवा में छापा मार कर लंबे समय से चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया।
यह भी पढ़ें : बहराइच: 30 दिन तक नाबालिग के साथ किया गया सामूहिक दुष्कर्म
इसमें एक बंदूक और एक दर्जन निर्मित व अधबने तमंचों के साथ असलहा बनाने के उपकरण और विभिन्न बोर के 25 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें :आगरा में आंधी और बारिश के कारण भारी जान-माल का नुकसान
उन्होंने बताया कि संजय असलहा बनाया करता था और कबौली गांव का खलील खां उनकी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में तस्करी करता था। दोनों अभियुक्तों को आर्म्स एक्ट की धारा-25/3 के अंतर्गत जेल भेज दिया गया है।