बहराइच: 30 दिन तक नाबालिग के साथ किया गया सामूहिक दुष्कर्म

रिपोर्ट- सईद रेहान कादरी

बहराइच। उत्तर प्रदेश में नाबालिग से बलात्कार की घटनाओं में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है । बहराइच में एक नाबालिग को तीस दिनो तक बन्धक बना कर सामुहिक दुराचार करने का मामला सामने आया है । दबंगों ने नाबालिग का अपहरण कर 30 दिनों तक उसे बन्धक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया । हैवानियत की दास्तां बयां करती ये घटना बहराइच के  थाना हरदी इलाके की है ।

गैंगरेप

दबंगों के चंगुल से किसी तरह छूटकर भागी नाबालिग ने जब घर पहुचकर माँ बाप को आप बीती सुनाई तो सभी की पैरों तले ज़मीन खिसक गई । परिजनों  ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने  कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पिता की तहरीर पर पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: नानी के घर छुट्टियां मनाने आया था मासूम, पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म

बहराइच जिले में कुछ ही दिनों में लगातार नाबालिग से रेप की कई घटनाएं सामने आना पुलिस के लिए चिंता का विषय बन गया है । जिससे साफ़ पता चलता है की अपराधियों के अंदर से पुलिस का खौफ ख़त्म होता जारहा है । बहराइच के थाना हरदी इलाके के बहोरीपुर गाँव की रहने वाली नाबालिग पीड़ित लड़की को पड़ोस के गाँव के ही कुछ दबंग उठा ले गए और फिर लगभग 30 दिनों तक अलग अलग जगह रख कर उसके साथ हैवानियत की ।

पीड़ित लड़की  के मुताबिक़ दबंगों ने  उस का अपहरण उस  वक़्त कर लिया जब वो रात को शौच के लिए निकली थी ।  पीड़िता ने बताया  कि आरोपी  उसका  मुह धाँस कर मोटर साइकिल से उसको उठा ले गए और पहले तो  एक जगह रखकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया । और बाद में  दबंग लड़की को अलग अलग जगहों पर रखकर उसके साथ हैवानियत करते रहे ।

यह भी पढ़े: हत्या के इंतजार में गुजार दिए दो साल, मुहूर्त देख कर छलनी किया सीना

लगभग 30दिनों बाद जब लड़की किसी तरह दबंगों के चंगुल से छुटी तो वो किसी तरह भाग अपने घर पहुची और परिजनों को आपबीती सुनाई । बेटी के साथ
हुई हैवानियत को सुन पिता ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई । जिस पर पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश में दबिश शुरू कर दी और जल्द ही दोनों मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया ।

घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक देहात ने बताया की इस मामले में बंधक बनाने वाले आरोपो को लेकर कुछ तथ्य सामने आये हैं  जिनकी पड़ताल की जा रही है । आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है ।

LIVE TV