एलएलबी छात्र को गोली मार कर मचाई थी सनसनी, पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारा

रिपोर्ट: सैयद रजा

इलाहाबाद: शहर के जार्जटाउन थाना क्षेत्र में सीएमपी डिग्री कालेज के सामने दो दिन पहले एलएलबी छात्र को सरेशाम पैसों के विवाद में गोली मार दी गई थी. गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल छात्र को दोस्तों की मदद से अस्पताल ले जाया गया था जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में हत्यारोपी सौरभ पंडित को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

एलएलबी छात्र

मूलरूप से फूलपुर थाना क्षेत्र के उग्रसेनपुर का रहने वाला छात्र सतेन्द्र प्रताप इलाहाबाद विश्विद्यालय से सम्बद्ध सीएमपी कॉलेज में एलएलबी का छात्र था. परिजनों ने उसके दोस्त के ही ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया था. मृतक छात्र की हत्यारोपी सौरभ पंडित से आलोपीबाग स्थित लॉज में एक साथ रहने के दौरान काफ़ी अच्छी दोस्ती हो गई थी.

यह भी पढ़ें : योगी के राणा जी का गजब नाइट स्टे, पहुंचे समस्याएं सुनने पर काटी मौज

जिसकी वज़ह से मृतक सतेन्द्र प्रताप ने हत्यारोपी सौरभ को उधारी कुछ पैसे दिए थे. उधारी पैसे मांगने पर दोनो में कई बार विवाद हुवा था. कुछ दिनों बाद हत्यारोपी सौरभ पंडित उस लॉज को छोड़कर दूसरी जगह रहने लगा था. कई बार पैसे मांगने के बावज़ूद सौरभ न ही उसे पैसे वापस करता और न ही मुलाकात.

हत्या वाली शाम को जब दोनों का फिर से अचानक आमना सामना हुवा तो सतेन्द्र ने पुनः पैसे मांगे जिसके बाद दोनों में कहासुनी हुई थी. जिसके बाद तैश में आकर सौरभ पंडित ने सतेन्द्र की गोली मार दी. तब से सौरभ फरार चल रहा था.

LIVE TV