बाराबंकी: दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों सहित 6 के मौत
रिपोर्ट- सतीश कश्यप
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक बेहद ही दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां सड़क पार कर रहे एक ही परिवार के चार लोगो सहित कुल 6 लोगो की मौत से कोहराम मच गया। वही अभी भी दो लोग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे है।
ये सड़क हादसा बाराबंकी के थाना सफदरगंज अंतर्गत दादरा चौराहे के निकट लखनऊ फैजाबाद नेशनल हाइवे पर हुआ है जब सड़क पार करते समय पीछे से आ रही एक प्राइवेट तेज रफ़्तार बस ने सभी को रौंद डाला।
यह भी पढ़े: प्रेमिका के परिवार को बेटी के प्रेम प्रसंग की लगी भनक, प्रेमी को उतारा मौत के घाट
एसपी बाराबंकी वीपी श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है की जनपद के थाना जहांगीराबाद अंतर्गत बनवा गाँव के रहने वाले मृतकों में से एक ही परिवार की 50 वर्षीय रामावती , और उनकी दो बेटियाँ लक्ष्मी और रीतू के अलावा उनकी 52 साल की भाभी प्रेमावती है जो लोग अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे ,जबकि मरने वालों में से एक 20 वर्षीय अज्ञात युवक के अलावा एक 45 साल की अज्ञात महिला भी है।
यह भी पढ़े: हापुड़ में तेज रफ़्तार ट्रक और टेम्पो की टक्कर, 3 लोगों की मौत
लखनऊ – फ़ैजाबाद नेशनल हाइवे पर आये दिन हो रहे बड़े सड़क हादसे के बाद भी एनएचआई के अधिकारी सिर्फ हाथ पर हाथ धरे बैठे है।