
रिपोर्ट: विवेक दुबे
इटावा: जिले के थाना ऊसराहार क्षेत्र के नगला गंगे में कोर्ट के आदेश पर तालाब का कब्जा छुड़वाने गयी तहसीलदार और पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. गांव की महिलाओं ने घरों की छत पर चढ़कर पुलिस और तहसीलदार पर ईँट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया और जेसीबी मशीन तोड़ डाली पथराव से पुलिस टीम में हड़कम्प मच गया.
तालाब का कब्जा बना जान की आफत
बचाव में पुलिस टीम ने भी ग्रामीणों पर पथराव करना शुरू कर दिया लेकिन ग्रामीणों के आगे पुलिस को घुटने टेकने पड़े. मौके से बिना कब्जा हटवाए बापिस जाना पड़ा पथराव की सारी घटना कैमरे में कैद हो गयी.
यह भी पढ़ें : योगी की तारीफ से गदगद हुआ ये नेता, रात्रिप्रवास कर जानी लोगों की समस्याएं
एसएसपी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर तहसीलदार के साथ पुलिस टीम मौके पर तालाब से कब्जा हटवाने गयी थी. वहां पर ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया. घटना के बाद छह नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. लोगों की तलाश की जा रही है.