प्रेम प्रसंग के चलते हुई युवक की हत्या, पेड़ से लटकाया शव

रिपोर्ट: महेंद्र सिंह

बिजनौर: बिजनौर के रेहड़ थाना क्षेत्र के प्रेमनगर  सुक्खे वाला गांव में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का मामला सामने आया है. यहां रहने वाले नितिन नामक शख्स को पड़ोस की ही एक युवती से प्यार हो गया था. इसकी भनक प्रेमिका के परिवार वालो को लग गयी. प्रेमिका के परिवार वालो को ये बात पसंद नहीं थी.

बिजनौर

जिसके चलते प्रेमिका के परिवार वालों ने नितिन को बातचीत के लिए बुलाया था. बातचीत करने गए नितिन से कहासुनी होने के बाद मामला मार पीट तक पहुंच गया.  नितिन के घरवालों का आरोप है कि लड़की के घर वालों ने उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को पेड़ से लटका दिया.

यह भी पढ़ें : इलाज के दौरान मरीज ने तोड़ा दम, परिजनों ने काटा बवाल

मृतक के परिवार वालो ने प्रेमिका के परिवार वालों पर अपने अपने बेटे को मौत के घाट उतारने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दे दी है. इस मामले में एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है की दोनो में दोस्ती थी. युवक का शव पेड़ पर लटका मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्यवाही की जाएगी.

LIVE TV