ICICI बैंक मामला : गहराया CEO की मिलीभगत का संदेह, पति पर IT ने कसा शिकंजा
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को नोटिस भेजा है। यह जानकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को दी। चंदा कोचर बैंक की ओर से वीडियोकॉन समूह को 2012 में जारी किए गए 3,250 करोड़ रुपये के कर्ज को लेकर हित संघर्ष से संबंधित सवालों के घेरे में हैं। एक सूत्र ने बताया कि आयकर विभाग ने आयकर अधिनियम की धारा 139 (9) के तहत दीपक कोचर को उनके व्यक्तिगत आय के मामले में विवरण की मांग करते हुए नोटिस भेजा है।
यह भी पढ़ें : रेलवे से सिर्फ 35 रुपये के लिए एक साल से लड़ रहा इंजीनियर
इससे पहले आयकर विभाग ने न्यूपॉवर रिन्यूएबल्स को अप्रैल के पहले सप्ताह में नोटिस भेजा था। न्यूपॉवर दीपक कोचर और वीडियोकॉन समूह के प्रमुख वेणुगोपाल धूत द्वारा दिसंबर 2008 में बनाई गई संयुक्त उपक्रम कंपनी है।
यह भी पढ़ें : जहानाबाद : लड़की से अश्लील हरकत कर वीडियो वायरल करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
सूत्र ने बताया कि विभाग के विदेश कर संभाग ने मॉरीशस में अधिकारियों को पत्र लिखकर न्यूपॉवर के प्रमुख साझेदार डीएच रिन्यूएब्लस के मालिक से ब्योरा मांगा था।
इससे पहले इसी महीने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने न्यूपॉवर के सीएफओ और कॉरपोरेट फाइनेंस के प्रमुख सुनील भूता से पूछताछ की थी। भूता न्यूपॉवर के अस्तित्व में आने के बाद से ही उसके पूरे वित्तीय, लेखा, अंकेक्षण और कर संबंधी मामलों को संभाल रहे थे।
सीबीआई ने 12 अप्रैल को कंपनी के दो निदेशकों महेश चंद्र पुंगलिया और उमानाथ वेंकट नायक से पूछताछ की थी।
इससे पहले एजेंसी ने चंदा कोचर के देवर राजीव कोचर से मामले में पांच दिनों तक लगातार पूछताछ की थी।
देखें वीडियो :-