
मुंबई। स्टार भारत के शो बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में है। कुछ दिन पहले ‘जीजी मां’ के सेट पर हादसा होने की वजह से शो चर्चा में था। अब चैनल का एक और शो सुर्खियों में है। इसकी वजह शो ‘जय कन्हैया लाल की’ में लीड रोल अदा करने वाली श्वेता भट्टाचार्य हैं।
श्वेता ने मेकर्स के सामने अपनी कुछ शर्तें रख दी हैं। श्वेता ने ऑनस्क्रीन रोमांस करने से पूरी तरह इंकार किया है। उनका यह इंकार मुंहजुबानी नहीं बल्कि लिखित है। उन्होंने बकायदा कॉन्ट्रैक्ट पेपर पर अपनी यह शर्त रख दी है।
कहानी के मुताबिक आने वाले दिनों में शो पर विशाल वशिष्ठ और श्वेता के बीच इंटिमेट सीन होना था जिसके लिए मैडम ने साफ इंकार कर दिसा है। इंटीमेट सीन तो फिर भी बड़ी बात हो गई उन्होंने तो कई और छोटी मोटी शर्तें रख दी हैं।
श्वेता के मुताबिक वह शो पर स्लीवलेस कपड़े, शॉर्ट ड्रेस और हॉट पैंट्स वगैराह बिल्कुल नहीं पहनेंगी। श्वेता के आगे मजबूर मेकर्स ने घुटने टेक दिए हैं। उनकी वजह से अब शो पर सुहागरात का सीन शूट नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: भारत में सिर चढ़कर बोल रहा ‘एवेंजर्स : इनफिनिटी वार’ का क्रेज, कमाए इतने करोड़
इस पर श्वेता ने बताया कि वह छोटे कपड़ों में कंफर्टेबल फील नहीं कर पाती हैं। श्वेता स्लीवलेस ड्रेस भी नहीं पहन पाती क्योंकि उन्हें लगता है कि वह उनकी बॉडी के मुताबिक ठीक नहीं लगती। यही वजह रही कि उन्होंने पहले ही अपने प्रोड्यूसर्स को बता दिया कि शो पर वह हॉट पैंट्स और छोटे कपड़े नहीं पहनेंगी।
श्वेता के मुताबिक वैसे भी यह शो एक पुराने शो का रिमेक है जब उसमें ऐसा कुछ नहीं दिखाया गया था तो इसमें क्यों दिखाया जाए।
https://twitter.com/TeamV_Vishal13/status/990097969603989504