पुलिस के रवैये से परेशान दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्मदाह की कोशिश, मचा हड़कंप

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र की एक दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपियों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से क्षुब्ध होकर मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में अपने ऊपर किरोसिन तेल डाल कर आत्मदाह की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

दुष्कर्म पीड़िता

नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पांडेय ने बुधवार को बताया, “नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर की रहने वाली एक 28 साल की महिला अपने पति से अलग अपने मायके में रहती है। पड़ोस के एक व्यक्ति ने मदद करने के बहाने 20 दिन पूर्व उसे मुंबई से पानीपत ले जाकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।”

यह भी पढ़ें:- शाइन समूह ने लांच की 3 नई योजनाएं, सिर्फ 10 प्रतिशत भुगतान पर मिलेगा प्लॉट

उन्होंने बताया, “स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर वह मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में खुद के ऊपर किरोसिन तेल डाल कर आत्मदाह की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया और आरोपी जितेन्द्र कुशवाहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV