आसाराम का खौफः रेप के डर से लड़कियां पी लेती थी एसिड
नई दिल्लीः आसाराम बापू के रेप केस में दोषी करार दिया गया है. फैसले को लेकर आसाराम के समर्थक कहीं उपद्रव ना शुरू कर दें इसे देखते हुए जोधपुर शहर को किले में तब्दील कर दिया गया. पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए. आसाराम के खिलाफ पीड़िताओं ने कई खुलासे किए, जिनमें से एक ये भी है कि उनके डर से लड़कियां एसिड पी लेती थीं.
पीड़िताओं के मुताबिक, आश्रम के अंदर महिलाओं के साथ जानवरों जैसा सलूक किया जाता था.
सूरत की दो बहनों ने उन पर और उनके बेटे नारायण साईं पर मॉलेस्टेशन चार्ज लगाया था.
यह भी पढ़ेंः एक तांगे वाले से महागुरु तक ऐसे बदली आसाराम की किस्मत
बड़ी बहन के अनुसार साल 2001 और 2006 में अहमदाबाद के आश्रम में आसाराम ने उसके शोषण किया था, वहीं उसकी छोटी बहन के मुताबिक, सूरत स्थित आश्रम में नारायण साईं ने उसे अपना शिकार बनाया था.
बड़ी बहन ने एक इंटरव्यू में कहा, बापू कहते थे कि मैं ही ईश्वर हूं. मैं कृष्ण हूं और तुम सब मेरी गोपी हो. आश्रम में रहने वाली महिलाओं के साथ भेदभाव होता था. सिंधी महिलाओं को ज्यादा तवज्जो दी जाती थी. सिंधी महिलाओं को मलंग कहा जाता था. गांव से आने वाली लड़कियों से मजदूरी करवाते थे. मैंने कई लड़कियों को परेशान होकर एसिड पीते हुए देखा. हालत बिगड़ने पर उन्हें सरकारी अस्पताल में मरने के लिए छोड़ दिया जाता था. आसाराम लड़कियों का सेलेक्शन रात के समय करते थे. वह उनके मुंह पर टॉर्च मारते और सिंधी में कुछ कहते थे. उसके बाद मलंग महिलाएं उन लड़कियों को कमरे में ले जाती थीं.