सहकारी बैंक अधिकारी के घर छापा, मिली करोड़ों की संपत्ति
जबलपुर। मध्य प्रदेश आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की अलग-अलग टीमों ने सोमवार सुबह नरसिंहपुर जिले के जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक बसंत कुमार पटेल के घर सहित उसके तीन ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया।
ईओडब्ल्यू डीएसपी राजवर्धन माहेश्वरी ने बताया कि नरसिंहपुर जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक बसंत कुमार पटेल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। ईओडब्ल्यू की टीम ने सोमवार को बसंत कुमार के नरसिंहपुर के धनारे कालोनी स्थित आवास व ग्राम बिजौरा तेंदूखेड़ा स्थित पैतृक मकान पर छापेमार कार्रवाई की।
माहेश्वरी के मुताबिक, इस कार्रवाई में बसंत कुमार पटेल के पास से सात स्थानों पर कृषि भूमि, तीन किलो चांदी, 250 ग्राम सोने के जेवर, दो मकान, एक भूखंड सहित कई बैंकों के खातों की पासबुक मिली है।
यह भी पढ़ें:- दुष्कर्म दोषियों के लिए मौत की सजा पर 76 फीसदी लोग सहमत : सर्वे
इसके साथ ही एक बोलेरो, एक डस्टर कार, मोटरसाइकिल, आलीशान मकान, 35 हजार रुपये नगदी भी मिली। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं में निवेश करने की जानकारी भी जांच एजेंसी को मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- 11 मई से दो दिवसीय दौरे के लिए नेपाल रवाना होंगे पीएम मोदी
ईओडब्ल्यू डीएसपी माहेश्वरी ने आगे बताया कि बैंक से भी बहुत से महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं, इसके अलावा बैंक के लॉकर सील करने की कार्रवाई की जा रही है। ईओडब्ल्यू की कार्रवाई सुबह से लेकर शाम तक जारी रही, जिसमें और भी जानकारियां व संपत्ति मिलने की संभावना जताई गई है।
देखें वीडियो:-