VIDEO: सऊदी अरब के रॉयल पैलेस पर भयंकर गोलीबारी, सेना करेगी तख्तापलट!

नई दिल्ली: सऊदी अरब की राजधानी रियाद स्थित रॉयल पैलेस पर भयंकर गोलीबारी हुई है. शनिवार शाम को हुई इस घटना में कितना नुकसान हुआ है इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. उस वक्त किंग सलमान रॉयल पैलेस में मौजूद नहीं थे.

सऊदी अरब

जानकारी के मुताबिक़, रॉयल पैलेस के सुरक्षा जोन में एक ड्रोन घुस गया. इस दौरान भारी गोलीबारी हुई. इसके बाद पैलेस में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने ड्रोन को मार गिराया. इंटरनेट पर वीडियो जारी होने के बाद ये घटना प्रकाश में आई. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो के आने के बाद से लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं. कुछ का कहना है कि ये दुश्मन की चाल है तो कुछ लोग इसे तख्तापलट की साजिश बता रहे हैं.

इस बात को लेकर एक यूजर ने ट्वीट कर कहा कि सऊदी में सैन्य तख्तापलट जारी है. सऊदी की सेना लेफ्टिनेंट जनरल अल्लुकास नेपिल्स के नेतृत्व में सैन्य कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई सऊदी के किंग सलमान को हटाने के लिए की जा रही है.

यह भी पढ़ें : गृह मंत्रालय करे भारतीय सिख महिला के भाग्य का फैसला : लाहौर हाईकोर्ट

एक अन्य यूजर ने ट्वीट कर कहा कि रियाद के रॉयल पैलेस में गोलीबारी की आवाज सुनी गई है. यह तख्तापलट की कोशिश है. किंग सलमान को एयरफोर्स बेस के पास सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. इसी यूजर ने गोलीबारी का वीडियो शेयर किया है. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

उधर, मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि रॉयल पैलेस के पास उड़ रहे संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

LIVE TV