पुलिस की गिरफ्त में आया 30 हजार का इनामी शार्प शूटर, 3 साल से थी तलाश
लखीमपुर खीरी। अदब हत्याकांड में वांछित और तीन साल से फरार चल रहे 30 हजार के इनामी शार्पशूटर को कोतवाली पुलिस ने आज मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के कब्जे से एक तमंचा व बाइक बरामद हुई है। पकड़े गए बदमाश पर तीस हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने पूछताछ के बाद बदमाश को जेल भेज दिया है।
पुलिस लाइन के सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. एस. चनप्पा ने बताया कि इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी के नेतृत्व में कोतवाली सदर व क्राइम ब्रांच की टीम गठित की गई थी।
यह भी पढ़ें : ट्रंप और किम के बीच इस अहम मुद्दे पर होगी ख़ास बात
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में सेठघाट मंदिर के पास बाग में एकत्रित हुए हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने मंदिर के पास बाग में घेरा डाल दिया। बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन पुलिस टीम ने साहस का परिचय देते हुए एक शातिर अपराधी को दबोच लिया, जबकि अन्य बदमाश भागने में सफल रहे।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने फेसबुक पर किया कमाल, FB ने कहा- “नंबर 1 हैं आप”
पकड़े गये बदमाश के पास एक तमंचा 315 बोर, 3 जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस तथा एक बाइक बरामद हुई। पकड़ा गया बदमाश मालक सिंह पुत्र रसपाल सिंह निवासी ग्राम पहाड़ा बेहड़ थाना खीरी का रहने वाला है। वह अदब हत्याकांड के बाद से फरार हो गया था।