हिंदू आतंकवाद पर गरजे शाह, कर्नाटक विधानसभा के लिए खेल गए बड़ा दांव
नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो चली है। इस कड़ी में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए जमकर हमला बोला। भगवा आतंकवाद पर घेरते हुए शाह ने कांग्रेस से मांफी मांगनी की बात कही। उनका कहना है कि कांग्रेस ने देश को बदनाम करने का काम किया है। इसलिए पूरे देश की भावनाओं को चोट पहुंचाने वाली बात पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी से वो बात कही है जिससे भाजपा पानी-पानी हो जाएगी
उन्होंने कहा कि लाखों सालों से जिस हिंदू संस्कृति ने दुनिया को शांति, संस्कार और सभ्यता का संदेश दिया उसे आतंकवाद जैसे शब्द से जोड़ने का पाप कांग्रेस ने किया है।
बता दें कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर 12 मई को एक ही चरण में मतदान होगा और 15 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार 17 अप्रैल से नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें : सोन नदी में गिरा बारातियों से भरा ट्रक, 21 की मौत 30 से ज्यादा लोग घायल
खबरों के मुताबिक़ 12 मई को कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर राज्य में सियासी सरगर्मी चरम पर है। इसी क्रम में बुधवार को कर्नाटक दौरे पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।
भाजपा अध्यक्ष ने बंगलूरू में शक्ति केंद्र के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भगवा आतंकवाद के नाम पर कांग्रेस ने देश को बदनाम करने का काम किया है, राहुल गांधी को इसके लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि महान हिन्दू संस्कृति जो लाखों सालों से दुनिया को संस्कार, शांति और सभ्यता का संदेश देती आई है, उसको आतंकवाद के साथ जोड़ने का पाप कांग्रेस पार्टी ने किया है। अब कांग्रेस कहती है कि हमने इस शब्द का इस्तेमाल कभी नहीं किया है, जबकि यह शब्द इस्तेमाल करने वालों में कांग्रेस के बहुत सारे नेताओं में सीएम सिद्धारमैया भी शामिल हैं।
देखें वीडियो :-