17 महीनों बाद भी नहीं उतरा नोटबंदी का ‘जहर’, ATM हुए कैशलेस

नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी के ऐलान को करीब डेढ़ साल होने जा रहे हैं लेकिन बैंकिंग व्यवस्था अब भी चरमराई हुई है। 8 नवम्बर 2016 की आधी रात से चलन में आए नए नोट अब भी आम जनता के साथ “सांप सिढ़ी” का खेल खेल रहे हैं। आज भी लोगों को ATM के सामने नो कैश का बोर्ड टंगा मिल रहा है।

नोटबंदी

यूपी की राजधानी लखनऊ समेत वाराणसी, आगरा, कानपुर इलाहाबाद और अन्य जिलों में एटीएम मशीनों में कैश की किल्लत की वजह से शादियों के सीजन में जनता को अपने ही पैसों को पाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार देगी बड़ा तोहफा, सिर्फ 12 घंटे में दिल्ली से मुंबई

हजरतगंज, गोमतीनगर, आलमबाग और अलीगंज के दर्जनों एटीएम में कैश नहीं है। एटीएम में कैश की बढ़ी किल्लत के बावजूद बैंको ने अभी तक कोई बड़ा क़दम नहीं उठाया है। ‘कैशलेस’ ATM की यही समस्या यूपी के अन्य जिलों के साथ-साथ देश के कई राज्यों में है।

बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अन्य हिस्सों में भी अधिकांश एटीएम में नकदी (कैश) नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक अनुमान के मुताबिक राज्य के 75 प्रतिशत से अधिक एटीएम में पैसा नहीं है, जिस कारण वे बंद पड़े हैं।

पटना में अधिकांश क्षेत्रों के एटीएम में पैसा नहीं रहने के कारण पैसे के लिए लोग भटक रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिस एटीएम में पैसा है, वहां लंबी कतारें लगी हुई हैं।

एक बैंक के प्रबंधक ने मंगलवार को बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से मांग के मुताबिक कैश की आपूर्ति नहीं की जा रही है, जिस कारण ऐसी समस्या आई है।

वहीं, इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर इस मुद्दे को लेकर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें : 18 साल बाद इस विकट स्थिति में फंसे अखिलेश, ‘बुआ’ का भी हुआ बुरा हाल

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “बिहार में विगत कई दिनों से अधिकांश एटीएम बिल्कुल खाली हैं। लोगों के सामने गंभीर संकट है। लोगों का बैंकों में जमा अपना पैसा भी बैंक जरूरत के हिसाब से उन्हें नहीं दे रहे हैं। नोटबंदी घोटाले का असर इतना व्यापक है कि बैंको ने हाथ खड़े कर रखे हैं। नए नोट सर्कुलेशन से क्यों गायब है?”

इधर, जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने मंगलवार को कहा कि सूचना मिल रही है शादी-ब्याह के इस मौसम में एटीएम में कैश नहीं होने के कारण लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लिया है और जल्द ही इस समस्या का हल ढूंढ लिया जाएगा।

LIVE TV