एक और हैंडसम हंक नहीं रहा कुंवारा, शक्‍ति ने गर्लफ्रेंड से की सीक्रेट शादी

मुंबई। छोटे पर्दे का एक और हैंडसम हंक अब कुंवारा नहीं रहा है। शक्‍ति अरोड़ा ने अपनी लॉन्‍ग टाइम गर्लफ्रेंड नेहा सक्‍सेना से शादी कर ली है। दोनों ने चोरी छिपे प्राइवेट सेरेमनी में शादी की है। शक्‍ति की शादी की खबर ने उनकी फीमेल फैंस के दिल तोड़ दिए हैं।

शक्‍ति की शादी

शक्‍ति अरोड़ा ने छोटे पर्दे काफी लंबा वक्‍त गुजारा है। उन्‍होंने ‘शश्‍श्‍…फिर कोई है’, ‘दिल मिल गए’, ‘तेरे लिए’, ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘बा बहू बेबी’ और ‘पवित्र रिश्‍ता’ जैसे 15 से ज्‍यादा शो में काम किया है। उन्‍हें सबसे ज्यादा फेम कलर्स के शो ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ से मिला। शो में उनके अपोजिट राधिका मदन थीं जो कि जल्‍द बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं।

शक्‍ति की ही तरह उनकी हमसफर बन चुकीं नेहा का भी छोटे पर्दे से पुराना नाता है। वह स्‍टार के शो ‘सजन घर जाना है’ में लीड किरदार निभा चुकी हैं। इसके अलावा नेहा ‘नच बलिए 7’ और ‘तेरे लिए’ में नजर आई थीं। कुछ समय पहले ही उन्‍होंने बतौर लीड एक्‍ट्रेस सोनी टीवी के शो ‘सिद्धि विनायक’ से छोटे पर्दे पर वापसी की थी।

2 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद शक्ति और नेहा ने 5 जून 2014 को सगाई कर ली थी। सगाई के 4 साल बाद दोनों ने अपने रिश्‍ते को मजबूत डोर से बांध लिया है। दोनों की शादी 6 अप्रैल को हुई थी। हफ्ते भर बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर तस्‍वीर शेयर कर शादी की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें: शूटिंग शुरू होते ही कंफर्म हुआ ‘भारत’ की एक्‍ट्रेस का नाम, लगेगा देसी तड़का

हाल ही में शादी को लेकर एक इंटरव्‍यू में शक्‍ति ने बताया, ‘सुबह के वक्त हमारी हल्दी सेरेमनी हुई और फिर शाम को फेरे हुए। हमारी शादी में केवल हमारे परिवार के लोग ही शामिल हुए। ये एक निजी समारोह था। हम दोनों ही पिछले कुछ महीनों से खाली थे, तो हमने सोचा कि यह वक्त शादी के लिए बिल्कुल सही है। मै जल्द एक नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने जा रहा हूं और इसके बाद व्यस्त हो जाउंगा।’

 

Together is a wonderful place to be! ❤

A post shared by Shakti Arora (@shaktiarora) on Apr 16, 2018 at 9:48pm PDT

 

 

LIVE TV