वरुण धवन की ऑक्टोबर ने वीकेंड पर नहीं किया खास कलेक्शन
मुंबईः वरुण धवन की फिल्म ऑक्टोबर ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में खास धमाका नहीं मचाया है. इस फिल्म ने तीन दिन में खास कमाई नहीं की है. इस फिल्म ने पहले दिन 5.05 करोड़ की कमाई की है.
इस फिल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार ने किया है. वरुण के साथ इस फिल्म में बनिता संधू भी हैं. दूसरे दिन जब सात करोड़ 47 लाख रूपये का कलेक्शन किया तो ऐसा लगा कि गाड़ी पटरी पर आ गई है. लेकिन तीसरे दिन सात करोड़ 74 लाख रूपए का कलेक्शन किया.
यह भी पढ़ेंः ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ को मिलेगा स्पेशल बाफ्टा अवॉर्ड
फिल्म ने तीन दिन में 20 करोड़ 25 लाख रूपए का कलेक्शन किया, जो इस फिल्म के लिए काफी नहीं है.
ट्रेड पंडितों के मुताबिक इस फिल्म को वीकेंड पर कम से 25 करोड़ रूपए का कलेक्शन करना चाहिए.
अक्टूबर से बॉलीवुड में बनिता संधू की एंट्री हुई है. इस फिल्म को बनाने में प्रचार सहित 40 करोड़ रूपए लगे हैं और दो हजार से अधिक स्क्रीम पर रिलीज किया गया है.
इससे पहले आई वरुण की फिल्मों ने वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन किया है.
#October witnessed ample growth on Sat and Sun, after a slow start on Fri morning/noon… While the trending is healthy, it’s all about maintaining the pace on weekdays now… Fri 5.04 cr, Sat 7.47 cr, Sun 7.74 cr. Total: ₹ 20.25 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 16, 2018