घमौरियों से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलु नुस्खा, पलक झपकते ही मिलेगी राहत

गर्मियों का मौसम आ चुका है। ऐसे में घमौरी होना एक आम बात है। घमौरी हो जाने पर शरीर में हल्की सी चुभन और खुजली होने लगती है। यह ऐसा चर्मरोग है, जो गर्मी और बरसात के मौसम में होता है। यह ज्यादातर हमारी छाती, पीठ और कमर के आस-पास होता है। आइये आज हम आपको घमौरी से बचने का बेहतरीन उपाय बतातें हैं।

घमौरी

दरअसल, घमौरी होने का मुख्य कारण पसीना है। पसीने को अच्छी तरह साफ़ न करने पर वह सूख जाता है। और पसीने की ग्रन्थियों को बंद करके घमौरियों का रूप ले लेती है।

घमौरियों से बचने के लिये नमक, हल्दी और मेथी तीनों को बराबर मात्रा में लेकर पीस लें। नहाने से पांच मिनट पहले पानी में मिलाकर इसका उबटन बना लें। इसे साबुन की तरह पूरे शरीर में लगाकर 5 मिनट बाद नहा लें।

इसे सप्ताह में एक बार प्रयोग करने से घमौरियों, फुंसियों तथा त्वचा की सभी बीमारियों से मुक्ति मिलती है। साथ ही त्वचा मुलायम और चमकदार भी हो जाती है।

गर्मियों में होने वाली घमौरियों के उपचार में मुल्तानी मिट्टी अचूक औषधि है। घमौरी होने पर मुल्तानी मिट्टी का लेप बनाकर लगाने से भी लाभ मिलता है। मुलतानी मिट्टी के लेप से घमौरी में होने वाली जलन और खुजली में भी राहत मिलती है।

एलोवेरा अपने हीलिंग गुणों के कारण जाना जाता है। और यह अधिकांश लोगों के लिए त्वचा की समस्याओं जैसे घमौरियों के लिए का रामबाण इलाज होता है। एलोवेरा का रस या सत्व लगाने से घमौरियां जल्दी ठीक होती हैं।

चंदन पाउडर और धनिया पाउडर को बराबर मात्रा में मिलाकर इनमें गुलाब जल मिलाकर गाढ़ा लेप बनाएं तथा इस लेप को शरीर पर कुछ देर लगाकर ठंडे पानी से धो डालें।

LIVE TV