
मुंबईः एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई किरदार निभा चुकी खूबसूरत एक्ट्रेस मंदिरा बेदी का आज जन्मदिन है. मंदिरा ने फिल्मों के साथ क्रिकेट के गलियारे में भी धमाल किया है. अपने बेबाक अंदाज के साथ फिटनेस में भी मंदिरा नई जेनरेशन को दे रही हैं. जन्मदिन के मौके पर मंदिरा की तस्वीरों में देखते हैं उनका सफर.
इस इंडस्ट्री में मंदिरा ने 24 साल के सुनहरे सफर को बड़ी ही सादगी से जिया है. 15 अप्रैल 1972 को एक पंजाबी परिवार में जन्मी मंदिरा बेदी आज छोटे पर्दे और बड़े पर्दे की मशहूर हस्ती हैं.
मंदिरा ने 14 फरवरी 1999 को फिल्म डायरेक्टर राज कौशल से शादी की. राज और मंदिरा का एक बेटा भी है, जिसका नाम उन्होंने वीर रखा है.
मंदिरा ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है. मंदिरा ने टीवी शो शांति के जरिए एक्टिंग में डेब्यू किया था. फिल्मों और टीवी शो के साथ मंदिरा ने क्रिकेट में ग्लैमर का तड़का डाला. उन्होंने होस्टिंग को एक नई पहचान दिलाई. उन्होंने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप, आईपीएल और चैम्पियन ट्रॉफी होस्ट की.
मंदिरा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इन तस्वीरों की वजह से कई बार वह ट्रोल हो चुकी हैं.