Video: मानुषी ने बताई अपनी शादी की प्लैनिंग डिटेल, मचल गया बेबो का मन

मुंबई। मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को बॉलीवुड में देखने के लिए फिलहाल लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। उनकी बॉलीवुड एंट्री से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। इस वीडियो में मानूषी अपनी शादी की प्‍लैनिंग डिटेल बताती हुई नजर आई हैं। मानुषी की शादी में करीना भी इंट्रेस्‍ट लेती हुई दिख हैं।

मानुषी और करीना

वीडियो में मानुषी और करीना दोनों एक शादी में हैं। वहां का ताहौल बोरिंग होने के कारण मानुषी खाने खाने में अपनी रुचि दिखाते हुए उसकी तारीफ करती हैं। इसपर करीना उन्‍हें टोकते हुए कहती हैं कि प्‍लीज तुम ऐसे शादी मत करना।

फिर क्‍या था करीना की इस बात को सुनते ही मानुषी अपनी शादी की प्‍लैनिंग डिटेल बताने लगती हैं। वह करीना को बताती है, ‘मेरी शादी किसी बड़े त्‍योहार की तरह होगी, खुशियों और रंगों से बनी हुई, नाच गाने, ठुमके और हंसियों से बनी हुई, पटाखों और उम्‍मीदों से गूंजमी हुई, भरोसे और प्‍यार से भरी हुई, हमेशा के वादे से लिपटी हुई… ऐसे होगी मेरी शादी।’

यह भी पढ़ें: बैसाखी पर अक्षय ने ऐसी तस्‍वीर शेयर कर दी बधाई, फैंस हुए खुश

मानुषी बात सुनते ही करीना का मन मचल ठता है और वह कहती हैं कि मुझे भी करनी है शादी। इसपर मानुषी उन्‍हें याद दिलाती हैं, ‘आपकी शादी तो हो चुकी है।’

बता दें, मानुषी और करीना का ये वीडियो मालाबार गोल्‍ड एंड डायमंड कंपनी के प्रोमोशन के लिए है।

 

LIVE TV