ऑक्टोबर ने की सुस्त शुरुआत, पहले दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़
मुंबई। वरुण धवन और बनिता संधू की फिल्म ऑक्टोबर का पहला दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं गुजरा। फिल्म ने बहुत ही सुस्त शुरुआत की है। एक्टिंग और परफॉर्मेंस से इसके स्टार्स ने क्रिटिक्स का दिल तो जीत लिया पर ज्यादा तादाद में दर्शकों को सिनेमाहॉल तक लाने में असफल रहे।
फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में वरुण की यह फिल्म उनकी खुद की सभी फल्मों से पीछे रह गई है। अबतक पहले दिन की कमाई के मामले में वरुण की ‘बदलापुर’ ने 7 करोड़ की सबसे कम कमाई की थी। यहां तक कि उनकी डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर ने भी 7.52 करोड़ कमाए थे। इन सबसे कम वरुण और बनिता की ऑक्टोबर ने पहले दिन महज 5.04 करोड़ की ही कमाई की है।
शूजित के द्वारा डायरेक्ट की गई ऑक्टोबर की कहानी शियुली (बनिता) और डैन (वरूण) के इर्द गिर्द घूमती है। शियुली और डैन दोनों ही होटल मैनेजमेंट के स्टूडेंट होते हैं। होटल में साथ काम करने के बावजूद दोनों ही एक दूसरे से बहुत कम बात करते है। इसके बावजूद दोनों के बीच स्ट्रॉन्ग और स्पेशल बॉन्डिंग होगी है।
एक रोज शियुली का एक्सीडेंट हो जाता है उस वक्त वहां डेन उसके पास नहीं होता है वहां मौजूद लोग उसे बताते हैं कि एक्सीडेंट से पहले शियुली को आखिरी सवाल यही होता है कि, ‘डैन हां है ?’ एक्सीडेंट इतना खतरनाक होता है कि शियुली कोमा में चली जाती है।
डैन के जहन में शियुली के आखिरी अलफाज गूंजते रहते हैं। उसे बार बार यह महसूस होता है कि जब शियुली ने उसके बारे में पूछा था तो उस वक्त वह उसके पास क्यों नहीं था। शियुली की मदद करने की चाहत में डैन उसे हॉस्पिटल से घर ले आता है। उसकी देखभाल करता है।
बता दें, वरुण भले ही अबतक इंडस्ट्री में अपने पैर जमा चुके हैं लेकिन बनिता ने इस फिल से डेब्यू किया है।
#October has a slow start… Biz will have to witness miraculous growth over the weekend + maintain a strong trend on weekdays to leave a mark… Word of mouth is extremely mixed… Fri ₹ 5.04 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 14, 2018