ब्रिटानिया, प्रिंस पाइप ने दिया 1000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव : मोदी
पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुबंई में दो दिवसीय ‘इनवेस्टर मीट’ में कहा कि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और प्रिंस पाइप एंड फिटिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने बिहार में पीवीसी पाइप कारखाना लगाने के लिए एक हजार करोड़ से अधिक के निवेश का प्रस्ताव दिया है।
गुरुवार को इनवेस्टर मीट का दूसरा दिन था। उप मुख्यमंत्री ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि ज़े एम़ फायनंशियल्स ने बिहार सरकार को कम दर पर बाजार से ऋण की उगाही करने का भी सुझाव दिया है। इस सम्मेलन में दो दर्जन से अधिक निवेशक कंपनियां शामिल हुईं।
इसके पहले मुंबई में बिहार दिवस समारोह में पांच हजार से अधिक प्रवासी बिहारियों को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बिहार से आने वाले कैंसर मरीजों के ठहरने के लिए मकान उपलब्ध कराने और मुंबई में छठ पूजा की तैयारियों की देखरेख के लिए राज्यस्तरीय समिति बनाने का आश्वासन दिया था।
‘इनवेस्टर मीट’ में बिहार के निवेश आयुक्त आऱ एस़ श्रीवास्तव, ब्रिटानिया के प्रबंध निदेशक वरुण बेरी, प्रिंस पाइप के चेयरमैन जयन्त चेधा, अशोका बिल्डकॉन के कार्यकारी निदेशक मिलापराज बंसल, जरबिया के चेयरमैन राहुल नाहर, स्टार टीवी इंडिया के सीईओ उदय शंकर, ज़े एम़ फायनांशियल्य के चेयरमैन निमेश कमपानी, आरबीएल बैंक के प्रबंध निदेशक विश्ववीर आहूजा, आरबीआई के पूर्व डिप्टी गर्वनर आनंद सिन्हा सहित कई हस्तियों ने भाग लिया।