टाइगर, तारा और अनन्‍या के अलावा ये स्‍टार्स दिखाएंगे SOTY 2 में जलवा

मुंबई। करण जौहर की फिल्म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ के लीड स्‍टार्स के नाम से पर्दा उठ गया है। दो नए स्‍टार्स की लॉन्‍चिंग के साथ ही फिल्‍म का मेन पोस्‍टर भी रिलीज हो गया है। लीड स्‍टार्स के बाद अब फिल्म की बाकी स्‍टार कास्‍ट का नाम भी सामने आ गया है।

करण जौहर की फिल्म

करण जौहर ने कुछ महीने पहले ही टाइगर श्रॉफ को पहले स्‍टूडेंट के तौर पर लॉन्‍च किया था। उनके बाद बीते दिन इसकी दो नई एक्‍ट्रेस अनन्‍या पांडे और तारा सुतारिया को प्रेजेंन्‍ट किया गया है। फिल्म के पहले पार्ट से जहां दो स्‍टार किड वरुण धवन और आलिया भट्ट को लॉन्‍च किया गया था वहीं इसके सीक्‍वल स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से एक स्‍टार किड की बॉलीवुड में एंट्री हो रही है। इस फिल्म से चंकी पांडे की बेटी अनन्‍या फिल्मों में नजर आएंगी।

टाइगर, तारा और अनन्‍या के अलावा अब फिल्म की पूरी स्‍टार कास्‍ट का खुलासा हो गया है। खबरों के मुताबिक इन तीनों के अलावा फिल्म में कुसुम, घरवाली ऊपरवाली और साया जैसे सीरियल में नजर आ चुकीं रोहित रॉय की पत्‍नी मनसी जोशी रॉय नजर आएंगी। मानसी आखिरी बार स्‍टार प्‍लस के शो ‘ढाई किलों प्रेम’ में नजर आई थीं।

इनके साथ ही सिंह इज किंग, रेडी और जुड़वा 2 जैसी कई फिलमों में अपने रोल से हंसा चुके मनोज पाहवा भी इसमें होंगे। इनके अलावा आयशा रजा मिश्रा भी फिल्म का हिस्‍सा होंगी। आयशा हाल ही में लव रंजन की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्‍वीटी’ में टीटू (सनी सिंह) की मां के किरदार में दिखी थीं।

यह भी प़ढ़ें: Video: जंतर-मंतर हुए फेल, जानू कहकर इसने उड़ा दी अभय की नींद

खबरों के मुताबिक मनोज और आयशा फिल्‍म में टाइगर के मा-बाप के किरदार में दिख सकते हैं।

धर्मा प्रोडक्‍शन की स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का डायरेक्‍शन पुनीत मल्‍होत्रा कर रहे हैं। फिल्म पर्दे पर 23 नवंबर 2018 को रिलीज होगी।

LIVE TV