मुश्किल समय में कपिल को मिला सपोर्ट, सितारों ने कहा जाने भी दो यारों

मुंबई। इसान के बुरे वक्‍त में ही अपने और पराए की पहचान होती है। कपिल के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है। बीते दिनों उन्‍होंने जैसी हरकते की हैं उसने लोगों को आहत तो जरूर किया पर कहीं न कहीं उनकी ऐसी हालत देखकर हर काई दुखी है। आज कपिल के बुरे समय में जहां बहुत सी आवाजें उनके खिलाफ उठ रही हैं वहीं कुछ आवाजें उनके हक की भी हैं। कपिल के सपोर्ट में कई हस्तियां आगे आई हैं।

कपिल जिस दौर से गुजर रहे हैं उसे देखकर उनके दुश्‍मन भी उनके साथ खड़े हें। अब जब हर कोई उनका हाथ छोड़ता जा रहा हैं कुछ सितारे उनके फेवर में आ गए हैं। स्‍पॉटबॉय के एडि‍टर-इन-चीफ विक्‍की लालवानी ने जबसे कॉल टेप रिवील किया है तबसे हर तरफ से कपिल के विरोध में कई आवाजें उठनें लगी हैं। उन आवाजों के बीच कुछ ऐसी आवाजें गूंजने लगी हैं जो कपिल की बात कह रही हैं।

कपिल के सपोर्ट में पहली आवाज शिल्‍पा शिंदे की थी। उनके बाद प्रीतम सिंह, अर्शी खान, कृष्‍णा अभिषेक, उपासना सिंह, प्रीति सिमोस, नीति सिमोस और भारती सिंह ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। इन सबके बाद अब कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव ने भी कपिल के में बोले हैं।

राजू के मुताबिक कपिल ने विक्‍की की बेटी को लेकर जो कुछ भी बोला वह पूरी तरह गलत है। लेकिन वह कपिल को बहुत पहले से जानते हैं इसलिए वह आज भी कपिल का सम्‍मान करते हैं। उनका मानना है कि पत्रकार भी मंझे हुए होते हैं। उन्‍हें अंदाजा होता है कि किस तरह सामने वाले को उकसाना है ताकि व‍ह कुछ गलत बोल दे। ऐसा ही कुछ शिल्‍पा ने भी कहा था उन्होंने भी कहा था कि आर्टिस्‍ट अच्‍छे से जानते हैं कि विक्‍की किस तरह सवाल करते हैं।

राजू ने कपिल को सलाह दी है कि उन्‍हें कुछ दिन की छुट्टी लेकर अपनों के साथ समय बिताना चाहिए। उन्हें उन लोगों के साथ रहना चाहिए जिनके साथ उन्‍हें अच्‍छा फील है। उसके बाद जब वह वापसी करेंगे तब कमाल हो जाएगा क्‍योंकि वह बहुत ही टैलेंटेड हैं।

कपिल की एक्‍स गर्लफ्रेंड और एक्‍स मैनेजर प्रीति और नीति सिमोस का भी यही मानना है कि वह डिप्रेशन के चलते ऐसाकर रहे हैं। वह गलत संगत में फंस गए हैं।

यह भी पढ़ें: रज्जो के बोल्ड लुक को नहीं पचा पाए फैंस, सोशल मीडिया पर किए भद्दे कमेंट

कपिल के चाहने वाले भी यही चाहते हैं कि वह जल्‍द ठीक हो जाएं। जिससे भी उनके गिले शिकवे है उन सबसे उनकी सुलह हो जाए और वह पहले की तरह हंसे और हंसाएं।

https://twitter.com/ArshiKOfficial/status/983392354269724679

https://twitter.com/ShindeShilpaS/status/983053991821983744

LIVE TV