नीति सिमोस ने कपिल को कहा ‘भइया’, लिखा दो पन्ने का ओपन लेटर
मुंबई। कपिल शर्मा को लेकर उनके करीबी बेहद चिंतित हैं। बीते दिनों कपिल की हरकतों से हर कोई सदमे में है। ट्विटर पर अभद्र भाषा वाले पोस्ट, स्पॉटबॉय के एडिटर को गाली देना और अपनी एक्स मैनेजर प्रीति और नीति सिमोस पर FIR करना। इन सबके बाद कपिल तो गायब हो गए हैं लेकिन लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं।
इन हरकतों पर मीडिया पर्सन और कुछ लोगों ने जहां नाराजगी जताई वहीं प्रीति और नीति को कपिल की चिंता सता रही है। कुछ दिन पहले प्रीति सिमोस ने बताया था कि, ‘कोई यह समझने की कोशिश ही नहीं कर रहा है कि कपिल की हालत ठीक नहीं है। वह डिप्रेशन में हैं, यह मानसिक बीमारी भी हो सकती है।’
प्रीति के बाद नीति सिमोस ने भी कपिल के नाम दो पन्नों का लंबा चौड़ा ओपन लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। नीति ने कपिल को भइया कहते हुए लिया है, ‘लगातार 4-5 दिनों से हम पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, जो कि बिलकुल गलत हैं। इन आरोपों के बदले में कोई सबूत नहीं हैं। आपने हमें कईं बार मैसेज और कॉल किए ताकि हम वापस आएं और साथ काम करें। पिछले महीने आप मेरे घर भी आए थे, इस दौरान मेरी फैमिली आपसे मिल कर काफी इमोशनल भी हो गई थी। हम एक टीम एक फैमिली की तरह काम करने वापस आए। …और सब कुछ भूल गए। आप वापस घर गए, और प्रेशर के चलते आपने जो हमसे शेयर किया, इसके बाद आप कहीं गायब हो गए न कोई कॉन्टेक्ट न मिलने का जरिए।’
यह भी पढ़ें: टाइगर के बाद ये नए चेहरे बनें SOTY फैमिली के मेम्बर, हुआ स्वागत
उन्होंने आगे लिखा , ‘मुझे यकीन है कि जो भी आपने इल्जाम लगाए हैं, वह किसी के बहकावे में आकर या ज्यादा पीने की वजह से लगाए हैं। हम आपकी बहुत फिक्र करते हैं। हम सब कुछ कुबूल कर चुके हैं जो हुआ, हम मानते हैं वह किस्मत में था। आपके डिप्रेशन के लिए हमें ब्लेम किया गया, ये बात आप जानते हैं भइया कि हमने कितना जोर लगाया, कितना ट्राई किया। …और अभी भी एक साल से आपकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।’
प्रीति और नीति दोनों की बातों से साफ साबित हो रहा है कि कपिल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है। दोनों के मुताबिक कपिल ने बीते दिनों जो भी हरकतें की हैं जिनकी वजह से उनकी छवि खराब हुई वह उन्होंने होश में नहीं बल्कि शराब के नशे में और किसी के बहकावे में आकर किया है।
इन दोनों के अलावा बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे, अर्शी खान और प्रीतम ने कपिल के सपोर्ट में ट्वीट किए हैं। इनके मुताबिक कपिल से गलती हुई पर उनकी मानसिक हालत को देखते हुए लोगों को उन्हें अकेला छोड़कर आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए।
बता दें, प्रीति, नीति और स्पॉटबॉय के एडिटर-इन-चीफ विक्की लालवानी के खिलाफ कपिल ने कुछ दिन पहले एफआईआर दर्ज कराई थी।
A Message for u from the heart @KapilSharmaK9 #kapilsharma pic.twitter.com/7Rg0l5EgrQ
— Neetisimoes (@neetisimoes) April 10, 2018