J&K : सेना और लश्कर के आतंकियों में मुठभेड़, एक जवान शहीद
श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। मुठभेड़ में एक नागरिक की भी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि कुलगाम जिले के वानी मोहल्ला में छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसमें दो अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
जम्मू एवं कश्मीर में मुठभेड़
मुठभेड़ स्थल के पास विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। एक तरफ सेना आतंकियों से लोहा ले रही थी वहीं दूसरी ओर कुछ स्थानीय लोग और देश विरोधी तत्व आतंकियों को बचाने के लिए पत्थरबाजी पर उतर आए। इस वजह से सेना को आतंकियों से लोहा लेने में काफी मुश्किलें आईं।
यह भी पढ़ें : गिनीज बुक में दर्ज हुआ जापान के इस बुजुर्ग का नाम, जीता दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति का खिताब
इस दौरान घायल हुए एक प्रदर्शनकारी शारजील शेख (28) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
एक घर के भीतर लश्कर-ए-तैयबा के दो से तीन आतंकवादी अभी भी छिपे हुए हैं।
प्रशासन ने कुलगाम में सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।