DGP से मिलीं कुलदीप सेंगर की पत्नी, कहा- “नार्को टेस्ट किया जाए”

लखनऊ। यूपी के उन्नाव में रहने वाली एक महिला के साथ सामूहिक रेप के आरोप में फंसे BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर ने आज लखनऊ में डीजीपी ओपी सिंह से मुलाक़ात कर न्याय की मांग की है। डीजीपी से मुलाक़ात के बाद उन्होंने मीडिया के सामने रोते हुए कहा कि “उनके पति के खिलाफ राजनीतिक साजिश की गई है”।

कुलदीप सिंह सेंगर

संगीता सेंगर ने कहा “मैं अपने पति के लिए न्याय का अनुरोध करने आई हूं। इस पूरी घटना के पीछे राजनीतिक उद्देश्य है। मेरे पति और लड़की (बलात्कार पीड़ित) का नार्को टेस्ट किया जाए। मेरी बेटियों को गहरा आघात पहुंचा है। हमें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। अभी तक कोई सबूत नहीं दिया गया है, फिर भी उन्हें बलात्कारी के रूप में पेश किया जा रहा है।’

यह भी पढ़ें : उन्नाव गैंगरेप केस : रिपोर्ट में दर्द की दास्तां, बेइंतहा पिटाई से फट गई थी आंत

गौरतलब है कि उन्नाव की एक महिला ने BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके साथियों पर सामूहिक रेप का आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक़, मामला BJP विधायक से जुड़ा होने की वजह से उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते परेशान महिला ने परिवार के साथ सीएम आवास के सामने खुदकुशी करने की कोशिश की। हालांकि वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने महिला को आत्‍महत्‍या करने से रोक लिया।

मामले की जानकारी आला अफसरों को होते ही मामला रफा दफा करने के लिए पुलिस ने पीड़िता के ही पिता को हिरासत में ले लिया। जहां अगले दिन पिता की पुलिस कस्टडी में ही मौत हो गई। मेडिकल रिपोर्ट से इसकी पुष्टि हुई कि पीड़िता के पिता की बुरी तरह पिटाई हुई थी।

पीड़िता ने इस पिटाई का आरोप BJP विधायक के भाई अतुल सिंह सेंगर पर लगाया। जिसके बाद मंगलवार को अतुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। अब तक इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पीड़िता ने कहा कि मैं सीएम योगी आदित्यनाथ से मुझे न्याय दिलाने की अपील करती हूं। डीएम ने मुझे एक होटल रूम तक सीमित कर रखा है, यहां मुझे पानी तक मुहैया नहीं कराया जा रहा। मैं सिर्फ यह चाहती हूं कि दोषी को सजा मिले।

यह भी पढ़ें : उन्नाव रेप कांड पर एक्शन मूड में CM योगी, कहा- आज शाम तक SIT सौंपे अपनी रिपोर्ट

एडीजी (कानून एवं व्‍यवस्‍था) आनंद कुमार ने कहा कि मामले की जांच विशेष जांच टीम (SIT) से कराई जाएगी। इसके लिए SIT का गठन कर लिया गया है, जो सभी तरह के आरोपों की जांच करेगी। उन्‍होंने कहा कि जांच जारी है और मामले में निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। उन्‍होंने पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत की वजह ‘सेप्टिसीमिया’ बताया, जो घातक रक्‍त संक्रमण की स्थिति में होता है। पुलिस अधिकारी ने पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट से जुड़े सवालों के जवाब में कहा कि ऐसा लगता है, पीड़ित को ‘इंटरनल ब्‍लीडिंग’ हुई थी।

LIVE TV