राबड़ी के घर से हटे सुरक्षाकर्मी, गुस्साए तेजस्वी बोले ये सरकार की नीच हरकत
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी के आवास के बाहर से सुरक्षाकर्मियों के हटने से बिहार राजनीति फिर गरम हो गई हैं। खबऱ के मुताबिक लालू और राबड़ी के आवास के बाहर से 32 बीएमपी के जवान हट जाने से राज्य सरकार घेरे में आ चुकी हैं। राजद के नेताओं का कहना है कि सुरक्षाकर्मियों को सरकार ने नीची राजनीति के तहत हटाया हैं। लेकिन मामले पर आईजी (सुरक्षा) बच्चू सिंह मीना ने सफाई देते हुए कहा कि लालू परिवार के किसी भी सदस्य का न ही सुरक्षा बढ़ाई गई है और न ही हटाई गई। जिनके नाम से सुरक्षा गार्ड तैनात की जाती है उनकी अनुपस्थिति में वो सुरक्षाकर्मी स्वतः अपने स्थान पर वापस हो जाते हैं।
सरकार के इस फैसले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जबरदस्त हमला बोला है। उन्होंने ट्विट कर कहा मेरी माता राबड़ी देवी जी ने पूर्व सीएम की हैसियत से प्राप्त सुरक्षा, मेरे भाई को विधायके नाते और मुझे प्रतिपक्ष के नाते प्राप्त सुरक्षा को बिहार के सीएम नीतीश कुमार को वापस सौंप रहे है ताकि वो तुच्छ ईर्ष्यालु कार्य छोड़ सकारात्मक कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सके।
मेरी माता श्रीमती राबड़ी देवी जी ने पूर्व CM की हैसियत से प्राप्त सुरक्षा, मेरे भाई को विधायक के नाते और मुझे नेता प्रतिपक्ष के नाते प्राप्त सुरक्षा को बिहार के सीएम नीतीश कुमार को वापस सौंप रहे है ताकि वो तुच्छ ईर्ष्यालु कार्य छोड़ सकारात्मक कार्यों पर ध्यान केन्द्रित कर सके।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2018
एक और ट्विट के जरिए तेजस्वी ने कहा कि आज दिन में नीतीश कुमार ने असंवैधानिक तरीके से मुझे नेता प्रतिपक्ष के नाते कैबिनेट मंत्री के समान प्राप्त अधिकारों को दरकिनार करते हुए सरकारी आवास खाली करने का नोटिस निर्गत करवाया है। और शाम को परिवार की सुरक्षा कटौती के लिए दूत भेजिए, नीतीश जी और निम्नस्तर पर उतरिए।
आज दिन में नीतीश कुमार ने असंवैधानिक तरीक़े से मुझे नेता प्रतिपक्ष के नाते कैबिनेट मंत्री के समान प्राप्त अधिकारों को दरकिनार करते हुए सरकारी आवास ख़ाली करने का नोटिस निर्गत करवाया है। और शाम को परिवार की सुरक्षा कटौती के लिए दूत भेज दिए।
नीतीश जी, और निम्नस्तर पर उतरिए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2018
तेजस्वी ने आगे लिखा कि हम नीतीश कुमार की तरह डरपोरक और बुजदिल नहीं जो अपनी सुरक्षा के लिए 800 जवान तैनात रखेंगे। हमारे द्वारा लौटाए हुए सुरक्षाकर्मियों को नीतीश कुमार अपनी सुरक्षा में लगाकर संख्या बल बढ़ा संतुष्टि प्राप्त कर सकते हैं. हम गरीब जनता के बीच रहते हैं। जनता ही हमारी असली प्रहरी है।
हम नीतीश कुमार की तरह डरपोक और बुज़दिल नहीं जो अपनी सुरक्षा के लिए 800 जवान तैनात रखेंगे। हमारे द्वारा लौटाए हुए सुरक्षाकर्मियों को नीतीश कुमार अपनी सुरक्षा में लगाकर संख्या बल बढ़ा संतुष्टि प्राप्त कर सकते है।
हम ग़रीब जनता के बीच रहते है जनता ही हमारी असल प्रहरी है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2018