#राष्ट्रमंडलखेल (स्क्वॉश) : महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंची दीपिका-जोशना
गोल्ड कोस्टः भारत की स्टार जोड़ी दीपिका पल्लिकल कार्तिक और जोशना चिनप्पा ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में बुधवार को सातवें दिन स्क्वॉश में महिला युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
दीपिका-जोशना की जोड़ी ने महिला युगल के पूल-सी में खेले गए मैच में वेल्स की टेस्नी इवांस और डियोन सैफरी की जोड़ी को मात दी।
यह भी पढ़ेंः #IPL2018: रहाणे के सामने होगी ‘गंभीर’ चुनौती, DD और RR में होगी टक्कर
साल 2014 में ग्लास्गो में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में युगल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली दीपिका-जोशना की जोड़ी ने वेल्स की जोड़ी को 30 मिनट के भीतर 2-1 (11-8, 7-11, 11-8) से मात दी और पूल-सी में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।
यह भी पढ़ेंः #CWG2018: मिथरवाल ने जीता मेडल, जीतू पदक की दौड़ से बाहर
इससे पहले, मंगलवार को दीपिका और जोशना की जोड़ी ने पाकिस्तान की फैजा जफर और मदीना जफर की जोड़ी को 2-1 से हराया था।
इस भारतीय जोड़ी का सामना अब अंतिम पूल मैच में बुधवार को ही माल्टा की डियाने केलास और क्लोएट सुल्ताना की जोड़ी से होगा।