#CWG2018: मिथरवाल ने जीता मेडल, जीतू पदक की दौड़ से बाहर
गोल्ड कोस्टः ओम मिथरवाल ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन बुधवार को निशानेबाजी में भारत की झोली में एक और पदक डाल दिया है।
मिथरवाल ने 50 मिटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में बारत को कांस्य पदक दिलाया। उन्होंने कुल 201.1 स्कोर के साथ कांसे पर कब्जा जमाया।
वहीं जीतू राय ने निराश किया। वह 105 का स्कोर कर पहले ही पदक की दौड़ से बाहर हो गए।
मिथरवाल और जीतू ने यहां क्वालीफिकेशन में क्रमश: पहला और छठा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
जीतू ने कुल 542 का स्कोर करते हुए फाइनल में जगह बनई तो वहीं मिथरवाल ने 549 का स्कोर किया।
मिथरवाल ने पहली सीरीज में 89, दूसरी में 90, तीसरी सीरीज में 92, चौथी सीरीज में 95, पांचवीं सीरीज में 62 और आखिरी सीरीज में 94 का स्कोर किया।
वहीं जीतू ने 93, 91, 87, 89, 93, 89 का स्कोर किया। शीर्ष-8 निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई है।