संसद में विपक्षी हंगामे से भाजपा परेशान, पकड़ी उपवास की राह, मोदी-शाह भी होंगे शामिल

नई दिल्ली। दलितों के हक़ में आवाज उठाते हुए जहां कांग्रेस ने उपवास रख सत्तारूढ़ भाजपा का विरोध किया वहीं अब भाजपा ने भी उपवास पर जाने का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ सभी भाजपाई इस अनशन में शामिल रहेंगे।

‘स्वच्छता मिशन हो या भ्रष्टाचार की लड़ाई, केंद्र और बिहार सरकार साथ-साथ’

भाजपा का विरोध

दरअसल छह अप्रैल को संसद के बजट सत्र को विपक्षियों के हंगामे की वजह से बीच में ही रोकना पड़ गया। संसद के क्रियांवयन में विपक्ष द्वारा बार-बार रुकावट डालने के कारण भाजपाइयों ने उपवास पर जाने का फैसला लिया।

खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग बरबाद होने के विरोध में गुरुवार को उपवास करेंगे।

संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन के कारण बिना किसी कार्यवाही के छह अप्रैल को समाप्त हो गया।

भारत की सबसे अमीर पार्टी बनी बीजेपी, कांग्रेस को भारी घाटा, देखिए पूरी रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता जी.वी.एल. नरसिम्हा राव ने बताया, “प्रधानमंत्री अपने आधिकारिक कार्यो को करते हुए भी उपवास करेंगे।”

संसद की कार्यवाही में विपक्ष द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने के विरोध में भाजपा के एक दिवसीय उपवास के तहत मोदी उपवास करेंगे।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के हुबली में, जबकि भाजपा के अन्य सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में उपवास करेंगे।

इससे पहले देश में दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी पूरे देश में उपवास रखकर सत्ता का विरोध किया था। राजघाट पर अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता भी उपवास पर बैठे।

वहीं भाजपा नेताओं ने इस उपवास का अलग-अलग ढंग से विरोध किया। कोई इस मामले को राजनीति से प्रेरित से बता रहा है तो कई नेता इस उपवास का उपहास उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे।

कांग्रेस के उपवास का उपहास उड़ाने के चक्कर में बीजेपी नेता हरीश खुराना ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर की, जिसमें कांग्रेस नेता अजय माकन, हारुन युसुफ, अरविंदर सिंह लवली छोले-भटूरे खा रहे थे। हरीश खुराना दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता मदन लाल खुराना के बेटे हैं।

हरीश खुराना ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस के नेताओं ने लोगों को राजघाट पर अनशन के लिए बुलाया है। खुद एक रेस्तरां में बैठकर छोले भटूरे के मज़े ले रहे हैं। सही बेवकूफ बनाते हैं।

वहीं दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी हरीश खुराना के इस ट्वीट को रिट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि उपवास या उपहास। 3 घंटे भी बिना खाए नहीं रह पाए।

देखें वीडियो :-

LIVE TV