Trailer : वतन से आगे कुछ नहीं, हर रंग में यही कह रहीं आलिया
मुंबई। आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। राजी का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने इसकी तारीफ करनी शुरू कर दी है। दो दिन पहले कुछ सेंकेड का वीडिया जारी कर ट्रेलर के आने की जानकारी दी गई थी।
राजी के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर लॉन्च किया गया है। ट्रेलर के अलावा इसका एक पोस्टर भी रिलीज हुआ है। पोस्टर में आलिया हाथ में बंदूक थामे दिखी हैं। यह फिल्म का तीसरा पोस्टर है। इससे पहले फिल्म के दो पोस्टर और डेट याद दिलाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की जा चुकी हैं।
थ्रिल से भरपूर ट्रेलर में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों की झलक दिखाई गई है। इसमें आलिया एक जासूस के किरदार में हैं जिसके पिता उसका निकाह पाकिस्तान में करते ताकि वह वहां रहकर भारत के आंख और कान बनकर जासूसी कर सके। उसे जासूसों की तरह रहने की और पेश आने की तालीम दी जाती है।
2:21 मिनट के इस ट्रेलर में आलिया के अलग-अलग रंग देखने को मिले हैं। आलिया बेटी, पत्नी, भारतीय जासूस के किरदार को निभाती हुई दिखी हैं। आलिया की यह फिल्म कहीं न कहीं ‘द हीरो:लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई’ की याद दिलाता है। ‘द हीरो:लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई’ में सनी देओल और प्रीति जिंटा दोनों ही जासूस के किरदार में थे। उस फिल्म में भी प्रीति को भी जसूस बनाकर पाकिस्तान भेजा जाता है। हालांकि दोनों ही फिल्म की कहानी पूरी तरह अलग है।
मेघना गुलजार द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है। इस फिल्म में अलिया के अलावा विकि कौशल लीड किरदार में हैं। फिल्म 11 मई को रिलीज होने वाली है।
Watan ke aage kuch nahi!!!! here goes https://t.co/pQ4Ma7r1jZ @meghnagulzar @vickykaushal09 @karanjohar @DharmaMovies @JungleePictures @vineetjaintimes @apoorvamehta18 #RaaziTrailer
— Alia Bhatt (@aliaa08) April 10, 2018