पिता की मौत के बाद पीड़िता ने सुनाई दर्द भरी दास्तां, कहा- नहीं मिला इंसाफ

लखनऊः मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने वाली रेप पीड़िता के पिता की मौत हो गई है, जिसके बाद पीड़िता ने एक इंटरव्यू के जरिए अपना दर्द बयां किया है. साथ ही पीड़िता ने बीजेपी विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

रेप पीड़िता

पीड़िता ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर गैंगरेप के बाद उसके पिता के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने अपनी दर्द भरी कहानी सुनाई है.

डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर के मुताबिक, पप्पू उर्फ सुरेंद्र की न्यायिक हिरासत में मौत हुई है. जांच के आदेश दिए गए हैं. यदि इस मामले में पुलिस की कोई भी लापरवाही सामने आई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः उन्नाव गैंगरेप : आखिरकार दिखी सरकार की सख्ती, विधायक के 4 समर्थक गिरफ्तार

पीड़िता ने कहा, ‘ये घटना 4 जून 2017 की है. यह रात 8 बजे की घटना है. एक महिला हमें विधायक कुलदीप सेंगर के पास ले गई थी, जो बीजेपी के नेता हैं. जहां उन्होंने मेरे साथ रेप किया.’

पीड़िता ने जब बीजेपी विधायक का विरोध किया तो उसने परिवार वालों को मारने की धमकी दी. जब वह थाने गई तब उनकी फरियाद नहीं सुनी गई और ना ही एफआईआर लिखी गई. इसके बाद तहरीर बदल दी गई.

पीड़िता ने कहा, ‘मैं जून 2017 में योगी जी से मिली थी. उन्होंने कहा था कि बेटा इंसाफ मिलेगा. लेकिन एक साल हो चला है और अब तक कुछ नहीं हुआ. मैंने हर जगह तहरीर भेजी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पूरा प्रशासन बीजेपी विधायक के हाथ में है.’

पीड़िता के अनुसार, उनके पिता जब छोटे बच्चे को देखने के लिए घर आए थे. उसके बाद विधायक के लोगों ने मेरे पिता को बहुत मारा. पुलिस के पहुंचने के बाद भी उन्होंने मेरे पिता को मारा. पापा को घसीटकर ले गए और खूब पिटाई की पीटने के बाद उन्हें अपने घर के बाहर फेंक दिया.’

इसके आगे उन्होंने कहा, ‘मैं अपने पापा को जिंदा देखने के लिए उन्नाव लेकर चली आई लेकिन मैं अपने पिता को जिंदा नहीं देख सकी. मैं कल योगी जी के आवास पर लखनऊ गई. अगर कल आग लगा लेती तो आज ये दुख न देखती.’

पीड़िता ने कहा कि वह चार बहन हैं और ऐसे में कहां जाएंगी. रोते हुए उसने कहा, ‘उन्हें (विधायक और उसके समर्थकों को) बुला लो हमें भी गोली मार दे. थाने वाले अतुल-कुलदीप का नाम निकाल देते हैं. हमारे चाचा कोई अपराध नहीं करते, वे तो दिल्ली में रहते हैं, उनपर आरोप लगाते हैं. पुलिस से अरेस्ट करवाते हैं.’

LIVE TV