अब बस…. शालीनता से होंगी शादियां!
नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा के पल्ला गांव के लोगों ने मानवता को जगाने का अनूठा तरीका निकाला है. गांव के लोगों ने रविवार को एक संकल्प लिया है जिसके तहत यहां होने वाले किसी भी समारोह में अब शराब नहीं परोसी जाएगी.
ग्रेटर नोएडा के गांव ने किया अनोखा काम
गांववालों ने रविवार को पंचायत बैठाई, पंचायत में लोगों ने फैसला लिया कि आगे से गांव में शादियां शांतिपूर्ण ढंग से होगी उनमे किसी तरह के शोर शराबे की भूमिका नहीं होगी और ही किसी भी पार्टी में शराब नहीं पेश होगी.
यही नहीं पंचायत ने यह भी फैसला लिया कि अगर गांव का कोई व्यक्ति पंचायत के इस फैसले के विरुध जाएगा तो उनके घर में होने वाले प्रोग्राम का बहिष्कार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : जरा बच के! बिना कुछ कहे ही आपके मन की बात लीक कर देगी ये डिवाइस
पल्ला गांव में हुई इस घटना को भले ही लोग हास्यास्पद मानें लेकिन ये अपने आप में बड़ी ही अनूठी और रोचक है. क्योंकि शादियों के समय में अक्सर नशाखोरी और डीजे का शोर मोहल्लेवालों को और आस पास के लोगों के कामकाज में खलल जरूर डालता है.
ये फैसला अपने आप में इस वजह से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि शराब के नशे में लोग इंसान कम हैवान ज्यादा बन जाते हैं. अक्सर इसका नतीजा शादियों के दौरान होने वाली मार पीट और दूसरी अप्रिय घटनाओं के रूप में सामने आता रहता है.