
नई दिल्ली: एससी-एसटी एक्ट को लेकर हुए दलित आंदोलन के बाद भड़की हिंसा से सबक लेकर पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. 10 अप्रैल को होने वाले सवर्ण आंदोलन को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से चौकस हो गया है. कहीं इंटरनेट सेवा बंद की गई है तो कहीं कर्फ्यू लगाया गया है.
सवर्ण आंदोलन ने गर्म किया माहौल!
दलितों के जोरदार प्रदर्शन और हिंसा के बाद देश के अलग-अलग शहरों में मंगलवार को सवर्ण समाज भी आंदोलन करेगा. इस आंदोलन की शुरुआत ग्वालियर से होगी.
आंदोलन के दौरान या इससे पहले माहौल न बिगड़े इसके लिए भिंड, ग्वावालिर, और मुरैना में कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही कई जगहों पर इंटरनेट की सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.
यह भी पढ़ें : अरुणाचल में बैटल फील्ड बन सकती है पैंगोंग झील, 6 किलोमीटर तक घुस आया चीन
प्रशासन ने सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया है. इस आंदोलन की चेतावनी को लेकर पुलिस ने सभी प्रकार के लाइसेंसी हथियार जमा करवा लिए हैं.
हालांकि, इस आंदोलन को लेकर अभी किसी संगठन ने हामी नहीं भरी है लेकिन प्रशासन हाई अलर्ट पर है.